Post Update: 10 मार्च 2022 Short Details: बिहार में जो भी व्यक्ति बिहार सरकार द्वारा दि जाने वाला पेंशन लेते है। जैसे- मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन, विकलांक पेंशन, विधवा पेंशन आदि। सभी व्यक्तियों का सरकार eKYC करा रहीं है, जिन व्यक्ति का eKYC नहीं होगा, तो उनका रुपया आना बंद हो सकता है।
e-लाभार्थी बिहार सरकार
eKYC 2022
महत्वपूर्ण तिथियाँ
eKYCकरने की अंतिम तिथि- 10 मार्च 2022 (अंतिम मौका)
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड या बैक पासबुक
फिंगरप्रिट (व्यक्ति को जाना होगा)
eKYCकराना अति-आवश्यक है, अन्यथा रूपया आना रुक सकता है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारी 10 मार्च 2022 तक जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करा लें!
कोरोना / कोविड की स्थिति को देखते हुये सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लिए जीवन प्रमाणीकरण की तिथि एक बार पुन: 10 मार्च 2022 तक विस्तारित की जाती है। यह अंतिम तिथि विस्तार है, इसके बाद आगे कोई विस्तार नहीं होगा।
नियमानुसार सभी प्रकार के पेंशनधारियों को अपने जीवित होने का प्रमाण वर्ष में एक बार देना होता है।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण के लिए जनवरी, 2020 से कॉमन सर्विस सेंटर और प्रखण्ड कार्यालय के माध्यम से बायोमेट्रिक और भौतिक दोनों प्रकार से प्रमाणीकरण कराया जा रहा है।
लेकिन कुछ ऐसे पेंशनधारी हैं, जिन्होंने एकबार भी जीवन प्रमाणीकरण का कार्य नहीं कराया है, जिससे यह नहीं पता चलता है कि वे जीवित हैं या नहीं।
ऐसे सभी पेंशनधारी जिन्होंने अभी तक वर्ष में एक बार भी अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है, वह 28 फरवरी, 2022 तक निश्चित रूप सेअपना जीवन प्रमाणीकरण (बायोमेट्रिक अथवा भौतिक दोनों में से किसी भी प्रकार से) करा लें।
प्रखण्ड कार्यालय में लाभुक का जीवन प्रमाणीकरण निःशुल्क होगा।
स्वेच्छापूर्वक लाभुक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जीवन प्रमाणीकरण अधिकतम रु 05/- का शुल्क देकर करवा सकते हैं।
लाभुक अपने साथ आधार कार्ड के साथ बैंक खाता संख्या या लाभार्थी संख्या अवश्य लायें।
निर्बाध पेंशन भुगतान के लिए जीवन प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 तक है।
शिकायत निवारण एवं अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क करें
हेल्पलाइन नंबरः- 1800-345-62-62
अधिक जानकारी के लिए अपने जिला के सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अथवा अपने प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (BDO) तथा बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।
Short Details:Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi is an initiative by the government of India in which all farmers will get up to ₹6,000 per year as minimum income support. The initiative was announced by Piyush Goyal during the 2019 Interim Union Budget of India on 1 February 2019. The scheme has cost ₹75,000 crore per annum and has come in effect from December 2018.₹6000 per year will be paid to each eligible farmer in three instalments and will be deposited directly to their bank accounts.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को e-KYC कराने के संबंध में सूचना
सूचित किया जाता है कि PM-KISAN योजना में सभी लाभुकों का e-KYC सत्यापन कार्य अनिवार्य रूप से किया जाना है, जिसकी समय-सीमा केंद्र सरकार के स्तर से 31.07.2022 से बढ़ाकर 31.08.2022 तक कर दी गई है | e-KYC सत्यापन की सुविधा सिर्फ CSC / वसुधा केन्द्रों पर ही उपलब्ध है | e-KYC सत्यापन लाभुक के द्वारा अपने नजदीकी CSC / वसुधा केंद्र से बायोमैट्रिक तरीके से किया जाना है। e-KYC सत्यापन के लिए लाभुकों को केंद्र स्तर से निर्धारित 15 रूपये सत्यापन शुल्क वसुधा केंद्र को भुगतान करना होगा | e-KYC सत्यापन नहीं किये जाने की स्थिति में लाभुक योजना से वंचित किया जाएगा। अब Aadhar OTP से भी eKYC कर सकते हैं। Aadhar OTP फिर से शुरू कर दिया गया है।
PM Kisan Online e-KYC 2021
Beneficiaries of PM Kisan Samman Nidhi will have to complete their e-KYC (link Aadhar card) in order to continue receiving the installment amount in their bank account.
Important Dates
eKYC Last Date : 31 March 202231 August 2022
The PM Kisan e-KYC can be done online through the official website of PM Kisan Samman Nidhi at pmkisan.gov.in
In this article, you will get the step-by-step details to link your Aadhar card to your PM Kisan Yojana account online.
Steps to link Aadhaar card with PM Kisan account online
Step 1: Go to the official website of PMKISAN
First, go to the official website of PM kisan Samman Nidhi at pmkisan.gov.in
On the home page, click on “e-KYC”.
A new page will open.
Step 2: Enter Aadhaar Card details
On the new page, enter the Aadhaar Card number.
Enter the captcha code.
Click on search.
Step 3: Complete e-KYC
You will be asked to enter your mobile number.
Enter the mobile number linked with your Aadhaar card.
Click on “Get OTP”.
You will receive an OTP on your mobile.
Enter it in the specified field.
Click on “Submit of Auth”.
Your PM Kisan e-KYC will be successfully submitted.
Documents required to complete PM Kisan e-KYC
You need the following documents to link your Aadhar Card with your PM Kisan account.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत बिहार राज्य के लाभार्थी कृषकों का e-KYC कराने के संबंध में सूचना
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सभी लाभार्थियों का सत्यापन e-KYC द्वारा किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसे दिनांक 31.07.2022 तक पूर्ण किया जाना अनिवार्य है।
मुख्य बिन्दु
इस योजना अंतर्गत e-KYC Authentication कार्य -KYC OTP mode तथा e-KYC Biometric mode द्वारा किया जा सकता है।
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का सत्यापन e-KYC Authentication OTP mode के माध्यम से PM-Kisan Portal (www.pmkisan.gov.in) के Farmer Corner पर किया जायेगा।
• e-KYC Biometric Authentication की सुविधा CSC केन्द्र पर उपलब्ध है।
• योजना के लाभार्थी CSC केन्द्र / वसुधा केन्द्र पर जाकर e-KYC Biometric mode द्वारा करा सकते हैं।
• इस कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा प्रति किसान सत्यापन हेतु 15 रूपये की दर निर्धारित किया गया है।
• इस कार्य के लिए निर्धारित राशि का भुगतान PM Kisan के लाभार्थियों को CSC केन्द्र पर करना होगा।
• अतः राज्य के सभी लाभुक कृषकों से अनुरोध है कि अपना e-KYC कार्य दिनांक- 31.07.2022 से पहले पूर्ण करा लें।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021
(Bihar Rajya FasalSahayta Yojana Babi)
बिहार सरकार, सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, राज्यों के किसनों के लिए रबी फसले (गेहूँ, रबी मकई, मसूर, अरहर, चना, ईख, आलू, राई-सरसों और प्याज) 2021-22। इन योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन निशुल्क निबंधन करा सकते है सहकारिता विभाग (Cooperative Department) के वेबसाइट से।
सहकारिता विभाग बिहार सरकार
बिहार राज्य फसल सहयता योजना (Bihar Rajya FasalSahayta Yojana – FSY)
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आनलाईन आवादन करने की तिथि- दिसंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि- गेहुँ के लिए- 26 फरवरी 2022
रबी मकई के लिए- 26 फरवरी 2022
चना के लिए- 31 जनवरी 2022
मसुर के लिए- 15 फरवरी 2022
अरहर के लिए- 28 मार्च 2022
राई-सरसों के लिए- 31 दिसंबर 2021
ईख के लिए- 28 फरवरी 2022
प्याज के लिए- 15 फरवरी 2022
आलू के लिए- 31 जनवरी 2022
आवेदन शुल्क
कोई आवेदन शुल्क नहीं
रबी 2021-2022 के लिए आवेदन(Apply)/निबंधन (Registration) के लिए आवश्यक दस्तावेज
रैयत किसान के लिए
गैर-रैयत किसान के लिए
आधार कार्ड
आधार कार्ड
आधार रजिस्टर मोबाईल नंबर (OTP के लिए)
आधार रजिस्टर मोबाईल नंबर (OTP के लिए)
आधार संबंध बैक खाता विवरण
आधार संबंध बैक खाता विवरण
अधतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (LPC) अथवा राजस्व रसीद (31 मार्च 2021 के पश्चात लनिर्गत)
स्वघोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य व्दारा मुहरित एवं सत्यापित/कृषि सलाहकार व्दारा सत्यापित)
स्व-घाषणा-पत्र (चयनित फसल एवं रकबा का सही और पूर्ण विवरण)
एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य
आवेदक का फोटो
आवेदक का फोटो
नोट
रैयत, गैर-रैयत अथवा दोनों श्रेणी में पंजीकरण/आवेदन की सुविधा।
एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा।
लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान।
सहायता राशि का निर्धारण फसल कटनी प्रयोग के फलाफल के आधार पर।
नगर पंचायत / नगर परिषद के किसानों को भी योजना का लाभ अनुमान्य।
फसल सहायता योजना की प्रमुख विशेषताएँ
ऑनलाइन निबंधन की सुविधा
सभी रेयत, गैर-रैयत एवं आंशिक रुप से गैर तथा गैर -रैयत दोनों श्रेणी के किसानों के लिए।
सभी प्रमुख रबी फसलें सम्मिलित
निःशुल्क निबंधन और पंजीकरण प्रक्रिया
7500 रु प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)
10000 रु प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)