Result Lives

Bihar elabharthi kyc online 2022



Bihar Elabharthi KYC Online 2022

Post Update: 10 मार्च 2022
Short Details: बिहार में जो भी व्यक्ति बिहार सरकार द्वारा दि जाने वाला पेंशन लेते है। जैसे- मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन, विकलांक पेंशन, विधवा पेंशन आदि। सभी व्यक्तियों का सरकार eKYC करा रहीं है, जिन व्यक्ति का eKYC नहीं होगा, तो उनका रुपया आना बंद हो सकता है।

e-लाभार्थी बिहार सरकार

eKYC 2022

महत्वपूर्ण तिथियाँ

    • eKYC करने की अंतिम तिथि- 10 मार्च 2022 (अंतिम मौका)

आवश्यक दस्तावेज

    • आधार कार्ड या बैक पासबुक
    • फिंगरप्रिट (व्यक्ति को जाना होगा)

eKYC कराना अति-आवश्यक है, अन्यथा रूपया आना रुक सकता है।

Some Useful Import Links
eKYC (Through CSC) Link-I || Link-II
eKYC (Through Block) Click Here
Download Official Notice Click Here
Check Payment Status (After May 2020) Click Here
Check Beneficiary Status Click Here
Jeevan Praman (eKYC) Beneficiary List Click Here
BDO Contact Number(पेंशन संबंधित किसी  भीसमस्या के लिए BDO से संपर्क करें) Click Here
Official Website Click Here
Our Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here




आवश्यक सुचना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारी 10 मार्च 2022 तक जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करा लें!

कोरोना / कोविड की स्थिति को देखते हुये सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लिए जीवन प्रमाणीकरण की तिथि एक बार पुन: 10 मार्च 2022 तक विस्तारित की जाती है। यह अंतिम तिथि विस्तार है, इसके बाद आगे कोई विस्तार नहीं होगा।
    • नियमानुसार सभी प्रकार के पेंशनधारियों को अपने जीवित होने का प्रमाण वर्ष में एक बार देना होता है।
    • सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण के लिए जनवरी, 2020 से कॉमन सर्विस सेंटर और प्रखण्ड कार्यालय के माध्यम से बायोमेट्रिक और भौतिक दोनों प्रकार से प्रमाणीकरण कराया जा रहा है
    • लेकिन कुछ ऐसे पेंशनधारी हैं, जिन्होंने एकबार भी जीवन प्रमाणीकरण का कार्य नहीं कराया है, जिससे यह नहीं पता चलता है कि वे जीवित हैं या नहीं।
    • ऐसे सभी पेंशनधारी जिन्होंने अभी तक वर्ष में एक बार भी अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है, वह 28 फरवरी, 2022 तक निश्चित रूप से अपना जीवन प्रमाणीकरण (बायोमेट्रिक अथवा भौतिक दोनों में से किसी भी प्रकार से) करा लें।

    1. प्रखण्ड कार्यालय में लाभुक का जीवन प्रमाणीकरण निःशुल्क होगा।
    2. स्वेच्छापूर्वक लाभुक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर भी जीवन प्रमाणीकरण अधिकतम रु 05/- का शुल्क देकर करवा सकते हैं।
    3. लाभुक अपने साथ आधार कार्ड के साथ बैंक खाता संख्या या लाभार्थी संख्या अवश्य लायें।
    4. निर्बाध पेंशन भुगतान के लिए जीवन प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 तक है।

शिकायत निवारण एवं अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क करें

हेल्पलाइन नंबरः- 1800-345-62-62


अधिक जानकारी के लिए अपने जिला के सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अथवा अपने प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (BDO) तथा बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।



अपने दोस्तों को भेजें

1 thought on “Bihar Elabharthi KYC Online 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: