Bihar N.M.M.S.S Class 08 Scholarship Online Form 2022 – मिलेंगे प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए, आज ही आवेदन करें

Bihar N.M.M.S.S Class 08 Scholarship Online Form 2022 – मिलेंगे प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए, आज ही आवेदन करें  राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवत्ति शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र / छात्राओं के लिए “राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना” (National Means cum Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ किया गया है।




National means scholarship scheme online registration 2023

National means scholarship scheme online registration 2023

इस योजना के अन्तर्गत राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के से संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्ययनरत् छात्र / छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। National means cum merit scholarship scheme online form registration 2023-24 : राष्ट्रीय आय सह-मेध छात्रावृत्ति योजना परीक्षा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर (जिनके माता-पिता की सभी श्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक न हो) परन्तु मेधावी छात्र / छात्राओं के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना है। National means scholarship scheme online registration 2023


भारत सरकार द्वारा विकसित National Scholarship Portal (NSP) पर सफल परीक्षार्थियों के द्वारा Online Apply एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा Online Verify के उपरान्त सीधे छात्रों के लेखा में राषि हस्तान्तरित की जाती है।

National Means Cum Merit Scholarship Scheme (N.M.M.S.S)

राष्ट्रिय आय सह मेधा छात्रवृति 2023-24 कक्षा 08 के लिए

National means scholarship scheme online registration 2023

WWW.RESULTLIVES.COM


Important Dates

  • Online Apply Start Date : 12 October 2022
  • Registration Last Date : 06 November 2022
  • Application Fee Last Date : N/A
  • Admit Card Available on: 08-12-2022 To 18-12-2022
  • Exam Date: 18 December 2022
  • Provisional Answer Key : 23 December 2022
  • Answer Key Objection Last Date: 30 December 2022

Application Fee

  • General / OBC / EWS Candidates: Rs. 00/-
  • EBC / BC Candidates: Rs. 00/-
  • SC / ST Candidates: Rs. 00/-
  • Payment Mode: No application fee pay in this application fee.





Age limit as on

  • Minimum Age: N/A
  • Maximum Age: N/A
  • Age Relaxation: As per rules (Read official Notification)

Education Qualification

  • जो छात्र / छात्रा सत्र 2021-22 में कक्षा VII से 55% या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होकर कक्षा VIII में अध्ययनरत् ह, (SC एवं ST कोटि के छात्र-छात्रा को 5% का Relaxation होगा) वे सभी छात्र / छात्रा NMMSS शैक्षिक सत्र 2022-23 योजना वर्ष-2023-24 परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपय) से अधिक नहीं हो।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र / छात्राओं के लिए उत्तीर्णांक में 5 (पाँच) प्रतिशत की छूट होगी।

परीक्षा का पाठ्यक्रम

राष्ट्रीयकृतआय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। इस परीक्षा का उदेश्य प्रतिभावन विधार्थियों का पता लगाना है। इस परीक्षा मे प्रश्न राज्य सरकार के विद्यालय में वर्ग VIII में जाने पढ़ाए जाने वाले विषयों / पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।

मानसिक योग्यता परीक्षा के अन्तगत विश्लेषण संश्लेषण से संबंधित शाब्दिक, अशाब्दिक प्रश्न एवं शक्षिक योग्यता परीक्षा के अंतर्गत विज्ञान (भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान), सामाजिक विज्ञान (इतिहास, नागरिकशास्त्र एवं भूगोल) एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रणाली के अंतर्गत 04 (चार) विकल्प वाले होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी/अंग्रेजी दोनों में होगा। किसी प्रश्न विशेष पर दोनों भाषाओं में विवाद के स्थिति में अंग्रेजी भाषा का प्रश्न ही मान्य होगा।परीक्षार्थीयों को अपना उत्तर OMR  उत्तर – पत्रक पर देना है।


Bihar N.M.M.S.S Class 08 Scholarship Online Form 2022




आवेदन कैसे करें

  • SCERT PATNA के वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in पर Visit करें
  • फिर Online Application Portal for (NMMSS) National Means Cum Merit Scholarship Scheme Examination पर क्लिक करें
  • NMMSS Academic Year 2022-2023, Project Year 2023-24 में Registration करें
  • Registration के बाद फार्म को Final Submit करना हैं।

Important Links

Apply Online Form Started Click Here
Download Official Notification Click Here
Go to Home Page Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Home Click Here

इस योजना के अन्तर्गत वर्ष में 1.00 लाख (एक लाख ) छात्र-छात्राओं हेतु छात्रवृत्तियाँ प्रदान किये जाने का प्रावधान है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष दी जाने वाली यह राषि 12000/ (बारह हजार मात्र) प्रति वर्ष की दर से देय है।

1 thought on “Bihar N.M.M.S.S Class 08 Scholarship Online Form 2022 – मिलेंगे प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए, आज ही आवेदन करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *