Bihar Deled Admission 2023-25 @http://secondary.biharboardonline.com Direct link, Eligibility Criteria, Others

Bihar Deled Admission 2023-25 @http://secondary.biharboardonline.com Direct link, Eligibility Criteria, Others

Bihar Deled Admission 2023-25 @http://secondary.biharboardonline.com Direct link, Eligibility Criteria, Others

Bihar Deled Admission 2023-25: प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम के सत्र 2023-25 में नामांकन हेतु निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12/विविध – 11/ 2016 (अंश1)-07 दिनांक 06.01.2023 द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजन हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए पत्रांक- 12 / विविध-11/2016 (अंश-1)-32 दिनांक 18.01.2023 द्वारा निदेश दिए गए हैं। डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी अन्य संबंधितों को सूचित किया जाता है कि NCTE से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत्त डी०एल०एड० प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित राज्य के सभी राजकीय / अराजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में कुल स्वीकृत सीटों के विरूद्ध नामांकन के लिए चयन हेतु डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 (online) का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन (online) माध्यम से दिनांक 25.01.2023 से 08.02.2023 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामांकन हेतु मेघा सूची एवं संस्थानों की प्राथमिकता (Merit-Cum-Choice) के आधार पर संस्थान आवंटित होगा, जिसके लिये समिति द्वारा अलग से विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी।

Bihar Deled Admission 2023-25 @http://secondary.biharboardonline.com Direct link, Eligibility Criteria, Others





Bihar School Examination Board, Patna
Post Date24 February 2023
Title of the PostsBihar Deled Admission 2023-25
Advt. No.P.R. 25/2023
Admission Session2023-25
Online Apply Start Date25 January 2023
Apply Online Last Date08 February 2023 15 February 2023 27 February 2023
Form TypeOnline
CategoryLatest Admission Form
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Go To HomeClick Here





महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates) Bihar Deled Admission 2023-25

  • आवेदन करने की तिथि: 25 जनवरी 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08 फरवरी 2023 15 फरवरी 2023 27 फरवरी 2023
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 08 फरवरी 2023 15 फरवरी 2023 27 फरवरी 2023
  • डमी एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : जल्द जारी किए जाएंगे
  • डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड एवं सुधार की अंतिम तिथि:- शीघ्र
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि: परीक्षा के पहले
  • परीक्षा की तिथिः जल्द जारी किए जाएंगे
  • उतर कुँजी जारी करने की तिथि : N/A
  • परीक्षा का परिणाम जारी करने कि तिथि : N/A

परीक्षा शुल्क (Examination Fee)

  • सामान्य वर्ग (General) / सामान्य रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (EWS) / पिछड़ा वर्ग (BC) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) : Rs. 960/-
  • अनुसुचित जाति (SC) / अनुसुचित जनजाति (ST) / दिव्यांग अभ्यर्थि के लिएः Rs. 760/-

भुगतान की विधिः परीक्षा शुल्क की राशि Debit Card/Credit Card/Net Banking के माध्यम से भुगतान करने की अनुमति होगी। इसके अलावा अन्य कोई माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगाँ।





उम्र सीमा (Age Limit) 01 जनवरी 2023 के अनुसार

  • न्युनतम उम्रः 17 वर्ष
  • अधिकतम उम्रः N/A

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  1. ) उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उतीर्ण हों। (Inter Passed)
  2. ) डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2023 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे, लेकिन नामांकन हेतु चयन इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 05 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का ही होगा।
  3. ) अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्युनतम निर्धारित अंकों में 05 % की छूट मिलेगी।






डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम, प्रश्नो की संख्या एवं निर्धारित अंक

  • प्रवेश परीक्षा आनलाईन माध्यम (Computer Based Test) से आयोजित होगी। इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे जो वस्तुनिष्ठ होंगेः-
विषयप्रश्नों की संख्यानिर्धारित अंक
सामान्य हिन्दी (Genera. Hindi)/ उर्दू (Urdu)2525
गणित (Maths)2525
विज्ञान (Science)2020
सामाजिक अध्ययन (Social Studies)2020
सामान्य अंग्रेजी (General English)2020
तिर्किक एवं विश्लाषणात्मक (Logical & Analytics Reasoning)1010
कुल120120

प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिये जाएँगे।





महत्वपूर्ण दस्तावेज (For Upload)

  1. फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)।
  4. इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र।
  5. जाति प्रमाण पत्र

  • इस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर- 6268062129, 6268030939 पर सम्पर्क कर सकते है अथवा E-mail ID : bseb.helpdesk@cbtexams.in संपर्क किया जा सकता हैं।

How to Apply Deled 2023 Form (कैसे आवेदन करें)

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com गुगल में खोलने हैं। Bihar Deled 2023 Notification Out
  • वेबसाइट पर आवेदन आवेदन की प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण होगी- (i) पंजीकरण, (ii) फार्म भरना
  • सबसे पहले आपको पंजीकरण करना होगा।
  • वेबसाइट पर आप Registration (New Candidate) पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात Initial Registration का पेज खुलेगा।
  • उस पेज पर Subject Applied for (i) Arts/Commerce (ii) Science चुनेंगे।
  • इसके बाद जिला, योग्यता, कोटि, लिंग, दिव्यांगता, अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर Submit and Continue बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आवेदक को “Submit and Continue” बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानीपूर्वक भरे गये विवरणों की जांच करनी होगी।
  • पंजीकरण के बाद परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएंगी।
  • Submit करने के बाद ई-मेल एवं मोबाईल नंबर पर आवेदन संख्या (यूजर आई.डी.) एवं पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • इस यूजर आई.डी. से आनलाईन फार्म को अंतिक तक भरने हैं।
  • शुल्क जमा करने के बाद फार्म को फाइनल भेज देने हैं।
  • अंत में फार्म का प्रिंट निकाल लेने हैं।

Important links
Apply Online (Last Date 27 Feb. 2023)Registration || Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick here
Join Telegram ChannelClick Here
Go To HomeClick Here
प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी०एल०एड० ऑनलाईन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची (Merit List) के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबंद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में ‘प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) कोर्स में नामांकन हेतु बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार तथा सरकार द्वारा उर्दू तथा कला / वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिये दी गई प्राथमिकता (Institution Choice) को दृष्टिपथ में रखते हुए Online कम्पयूटरीकृत रूप से अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।


Bihar Deled Admission 2023-25 @http://secondary.biharboardonline.com Direct link, Eligibility Criteria, Others Read More »