JP University 1st Year Examination Form Online For Session 2021-24
JP University 1st Year Examination Form Online For Session 2021-24: परीक्षा प्रपत्र के साथ इन्टर उर्तीण परीक्षा के अंकपत्र, प्रवेश-पत्र, विश्वविद्यालय पंजीयन प्रमाण-पत्र आदि कागजात की छायाप्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अति आवश्यक है। प्रथम खण्ड में प्रोमेटेड छात्र प्रतिष्ठा एवं अनुपूरक विषय के अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्वीकृत सीट पर पंजीकृत छात्रों सामान्य एवं व्यवसायिक विषय के अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र भरे जाने है परीक्षा प्रपत्र में किसी भी समय किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर परीक्षा प्रपत्र रद्द किये जायेगे।
सावधान
स्कैमर्स द्वारा प्रतिष्ठित कंपनियों से पार्ट टाइम job offer का फर्जी SMS/E-mail भेजा जा सकता हैं।
Safety Tips
- असत्यपित लिंक पर क्लिक करने से बचें, चाहे वे कितने भी आकर्षण क्यों ना हों।
- किसी अनजान व्यक्ति के साथ कोई भी निजी जानकारी साझा करन तथा आर्थीक लेन-देन करने से पहले सतर्क रहें।
- इस नंबरों का रिपोर्ट करना एं ब्लाँक करना ना भूलें।
सतर्क रहें, जागरूक रहें, सुरक्षित रहें
साइबर काण्ड से संबंधित कोई भी शिकायत National Cyber Crime Reporting Portal के वेबसाईट https://cybercrime.gov.in/ तथा हेल्पलाईन नंबर-1930 पर दर्ज करा सकते हैं।
Important Dates JP University 1st Year Examination Form
परीक्षा फार्म एवं शुल्क जमा करने की तिथिः 31 जनवरी 2023
परीक्षा फार्म एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 07 फरवरी 2023 15 फरवरी 2023
Examination Fee (परीक्षा शुल्क)
क्रम सं. | कोटि | शुल्क |
01. | परीक्षा शुल्क के मद में प्रतिष्ठा हेतु निर्धारित शुल्क | 420 रू मात्र |
02. | परीक्षा शुल्क के मद में सामान्य हेतु निर्धारित शुल्क | 395 रू मात्र |
छात्र परीक्षा प्रपत्र को वेबसाईट jpvadmission.org पर online भरकर उसकी प्रिंट कॉपी के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालय में सत्यापित कराकर जमा करेंगे परीक्षा मण्डल के निर्णयानुसार पंजीकृत छात्रों की परीक्षा प्रपत्र भरने की स्वीकृति प्रदान की जाती है विना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र यदि सत्यापित या अग्रसारित की जाती है तो उसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्राचार्य एवं सत्यापन पदाधिकारी की होगी परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण के पूर्व प्राचार्य अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अपने स्तर से आश्वस्त हो लें कि परीक्षा प्रपत्र की सभी प्रविष्टियों सही-सही भरी हो परीक्षा प्रपत्र को संकायवार छात्रो की समेकित सूची दो प्रतियों में क्रमांकवार एव online form No. विषयवार कम्प्युटराईज्ड तथा Excel Format में Pen Drive में भेजा जाना आवश्यक है।
JP University Exam Form Online
परीक्षा शुल्क स्थानीय एवं वाह्य सभी महाविद्यलाय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा विश्वविद्यालय परीक्षा खाता संख्या 3113333442 (IFSC: CBIN0283917, A/c Name- JAI PRAKASH UNIVERSITY EXAMINATION FUND) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (माला मिर्जा टुकरा विश्वविद्यालय कैम्पस) छपरा में RTGS के माध्यम से कुलसचिव / परीक्षा नियंत्रक जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के नाम स्वीकार किये जायेगें त्रुटिपुर्ण परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण की स्थिति में संबंधित प्राचार्य की जवाबदेही होगी।
Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)
परीक्षा फार्म को आनलाइन भरने के बाद आपको काँलेज में इस परीक्षा फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज आपलोड करने होंगे। नीचे सभी दस्तावेजों की सुची दिया जा रहा हैंः-
- परीक्षा फार्म का प्रति
- आधार कार्ड
- इंटर का मार्कशीट (अंक पत्र)
- इंटर का एडमिट कार्ड
- ग्रेजुएशन का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन फार्म)
Important Links |
|
Apply Online Exam Form(Last Date 15 February 2023) | Click Here |
Last Date Notice New | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
नोट : स्नातक प्रथम खण्ड परीक्षा 2021 मे अनुतीर्ण एवं प्रमोटेड छात्रो के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने कि तिथि का निर्धारण बाद मे किया जाएगा। परीक्षा प्रपत्र online भरकर उसकी प्रिन्टआउट सबंधित महाविद्यालय में जमा करने के उपरान्त विद्यार्थी उसकी एक प्रति प्रिन्टआउट कॉपी मूलप्रति / छायाप्रति online form No. भविष्य मे संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रखें।
BA