Result Lives

Bihar deled caf online form 2024, counselling start, @https://www. Deledbihar. Com

Bihar Deled CAF Online Form 2024, Counselling Start, @https://www.deledbihar.com

Bihar Deled CAF Online Form 2024, Counselling Start, @https://www.deledbihar.com: दिनांक 01.04.2024 से 30.04.2024 तक की अवधि में आयोजित डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण परीक्षार्थियों के परीक्षाफल (Score Card) के आधार पर राज्य अन्तर्गत डी०एल०एड० कोर्स संचालित ERC NCTE से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत्त सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में ऑनलाईन प्रणाली से संस्थान आवंटन किए जाने की कारवाई की जा रही है। ऑनलाईन नामांकन हेतु आवेदन एवं शुल्क तथा प्रशिक्षण संस्थानों का विकल्प प्राथमिकता के आधार पर भरने हेतु दिनांक 20.06.2024 से 26.06.2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है।

अतः उक्त कोटि के प्रशिक्षण संस्थानों में डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु इच्छुक एवं डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होकर उतीर्ण विद्यार्थी दिनांक 20.06.2024 से 26.06.2024 तक की उक्त अवधि में ऑनलाईन माध्यम से आवेदन एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे। आवेदक द्वारा Common Application form (CAF) भरकर आवेदन पूर्ण किया जाएगा। निबंधित मोबाइल संख्या पर OTP डालने पर आवेदन स्वीकार होगा। आवेदक का आई.डी. उनका रौल नं० एवं पासवर्ड जन्म तिथि आधारित होगा। ऑनलाईन आवेदन हेतु समिति का पोर्टल https://www.deledbihar.com उक्त अवधि में खुला रहेगा।

Important Dates Bihar Deled CAF Online Form 2024

  • Common Application Form (CAF) Start Date: 20 June 2024
  • Last Date Apply Online: 26 June 2024
    • 1st Merit List Date: 02 July 2024
    • Admission Date: 03-08 July 2024
    • After Admission Slide Up Date: 03-08 July 2024
    • New Option Choice and Change (Not Selected Candidates): 10-11 July 2024
  • 2nd Merit List Date: 12 July 2024
  • Admission Date: 13-16 July 2024
    • 3rd Merit List Date: 19 July 2024
    • Admission Date: 20-22 July 2024

डी०एल०एड० प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में नामांकन के लिये स्वीकृत कुल सीटों के विरूद्ध प्रथम चरण में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन मेधा सूची एवं संस्थानों की प्राथमिकता Merit-Cum-Choice के आधार पर संस्थान आवंटन किया जायेगा। पुनः रिक्त सीटों के विरूद्ध क्रमिक रूप से, आवश्यकतानुसार, क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय चरण में संस्थान आवंटन उपरांकित निदेश / प्रक्रियाओं के तहत ऑनलाईन किया जायेगा।

Application Fee

  • General/EWS Candidate: Rs. 500/-
  • BC/EBC Candidates: Rs. 500/-
  • ST/SC/PH Candidates: Rs. 350/-

Payment Mode: Pay the application fee through a Debit Card, Credit Card, Net Banking, or UPI fee mode only.

प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु शैक्षणिक योग्यताः-

  • उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50: अंकों वाले उम्मीदवार डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं।
  • नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी।
  • 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे।
  • वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर, 10+2 अथवा फौकानिया के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे।
  • निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-12/विविध-11/2016 (अंश)-715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते है. वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे।

डी०एल०एड० सरकारी एवं निजी डी०एल०एड० कोर्स संचालित संस्थानों में नामांकन हेतु अभ्यर्थियों का चयन निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर की जाएगी :-

  1. विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा का Score (Rank)
  2. डी०एल०एड० कोर्स संचालित महाविद्यालयों में स्वीकृत सीट की संख्या
  3. विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरे गये संस्थान के विकल्प
  4. आरक्षण संबंधी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान

डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 में अनुतीर्ण किसी भी आवेदक का किसी भी संस्थान में नामांकन हेतु चयन नहीं किया जाएगा।

डी०एल०एड० संस्थान में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची (First Selection List) दिनांक 02.07.2024 को जारी की जाएगी, जिसे संबंधित संस्थान को उनके Login ID पर भेज दिया जायेगा। Cut Off Rank (आरक्षण श्रेणीवार) भी समिति के Portal पर दिनांक 02.07.2024 को जारी की जाएगी, जिसे आवेदक समिति के पोर्टल https://www.deledbihar.com पर देख सकते हैं। इसके साथ ही सभी आवेदकों को उनके Login ID में प्रथम सूचना पत्र (Intimation Letter) भी जारी किया जाएगा, जिसे वे Portal पर अपना ID एवंPassword डालकर देख सकते हैं तथा Download कर सकते हैं। इस हेतु सभी चयनितों को SMS भी भेजा जायेगा।

स्लाइड अप (Slide Up) प्रक्रिया

यदि आवेदक प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं है, वैसे विद्यार्थी अपने नामांकन के उपरांत दिनांक 03.07.2024 से 08.07.2024 तक पोर्टल के माध्यम से Student Login में जाकर अपने द्वारा दिये गये उच्च प्राथमिकता वाले संस्थानों में नामांकन की संभावना हेतु Slide Up विकल्प का उपयोग कर सकते हैं, परन्तु नया विकल्प जोड़ अथवा बदल नहीं सकते हैं।

Slide Up विकल्प चुनने के पश्चात् दूसरी सूची में विद्यार्थी के उनके द्वारा आवेदन पत्र में पहले से भरे गये उच्च प्राथमिकता वाले विकल्पों में से किसी संस्थान का चयन होने की सम्भावना रहती है, परंतु द्वितीय सूची में आवेदक का नाम चयनित होने के साथ ही उनका स्थान पूर्व आवंटित संस्थान की प्रथम सूची से रिक्त हो जायेगा।

जिन विद्यार्थियो को प्रथम चरण में जो प्रशिक्षण संस्थान आवंटित हुआ है वे अनिवार्य रूप से 3000/- (तीन हजार रूपया) मात्र सुरक्षा राशि आवंटित संस्थान में जमा कर नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे, तभी उनके पास स्लाईड-अप का विकल्प होगा। यह केवल सरकारी एवं गैर सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों दोनों पर लागू होगा।

जो आवेदक सूचना पत्र पर आवंटित संस्थान में निर्धारित अवधि तक नामांकन नहीं लेते हैं, वैसे आवेदकों का अभ्यर्थित्व अगले चरणों के लिए समाप्त हो जाएगा।

डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा, 2024 में उत्तीर्ण जिन अभ्यर्थियों के द्वारा ससमय ऑनलाईन आवेदन (CAF) भरा जाएगा, मात्र उन्हीं आवेदकों का नाम चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा। निर्धारित अवधि में ऑनलाईन आवेदन जमा नहीं किए जाने वाले डी०एल०एड० प्रवेश परीक्षा, 2024 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा एवं तद्‌नुसार ऐसे अभ्यर्थियों का नामांकन किसी भी संस्थान में नहीं होगा।

Bihar Deled CAF Online Form 2024, Counselling Start

Important Links
CAF Form Apply Online (Counselling) Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Go To Home ResultLives.Com
Join Telegram Channel Click Here

यदि उक्त प्रक्रिया में कोई कठिनाई उत्पन्न हो तो इमेल आई.डी. [email protected] पर अथवा मोबाईल नं0 9546114508 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Common Application form (CAF) ऑनलाईन भरने हेतु आवेदक का आई०डी०, उनका रौल नं० एवं पासवर्ड जन्मतिथि आधारित होगा। आवेदक के निबंधित मोबाईल पर भेजे गए OTP डालने पर ही (CAF) आवेदन स्वीकार होगा।

Bihar deled caf online form 2024, counselling start, @https://www. Deledbihar. Com

See these also

1 thought on “Bihar Deled CAF Online Form 2024, Counselling Start, @https://www.deledbihar.com”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *