Bihar BPSC 68th 2023: उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना, सुचना अवश्य देखें

Bihar BPSC 68th 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 68वीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया हैं। इसका परीक्षा 12 फरवरी 2023 को होने वाला हैं, परंतु परीक्षा के पहले आयोग ने उम्मीदवोरों के लिए आवश्यक सुचना जारी किया हैं। जिसके लिए आयोग ने नोटिस जारी किया हैं। नीचे सभी बाते बताया जा रहा हैं। इस परीक्षा का फार्म 25 नवंबर से 30 दिसंबर 2022 भरा गया था। जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने आनलाईन आवेदन किया था। आवेदन के पश्चात कुछ आवेदको ने शुल्क जमा नहीं किया था, जिसके लिए फिर से एक बार तिथि को बढ़ाया गया था।

 

Bihar bpsc 68th 2023: उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना, सुचना अवश्य देखें




Bihar BPSC 68th 2023 Exam Guideline

इस परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गयी है। उनकी पात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय साक्षात्कार के समय आवेदन में अंकित तथ्यों की विधिवत जांच/सत्यापन के पश्चात किया जा सकेगा।

परीक्षा केन्द्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9:30 पूर्वाह्न से प्रारंभ होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11:00 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।




Bihar BPSC 68th New Update

OMR Answer Sheet में किसी प्रकार का चिन्ह/रेखांकन/अंकन करना वर्जित है। प्रवेश पत्र पर अंकित “आवश्यक निर्देश” एवं उत्तर पत्रक (OMR Answer Sheet) पर अंकित सभी निर्देशों को उम्मीदवार ध्यान से पढ़े और उसका अक्षरशः अनुपालन करें।

Marker/White Fluid/Blade/Eraser को परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है, इसका प्रयोग OMR Answer Sheet में करने पर एक चौथाई (1/4 or 0.25 ) अंक दंड स्वरूप घटाया जायेगा।




परीक्षा केन्द्र परिसर, जहां परीक्षा होनी है, में मोबाईल, ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, Smart Watch आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अन्दर किसी भी प्रकार के Electronic सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जायेगा।

कदाचार में लिप्त पाये जाने/परीक्षा कक्ष में Electronic सामग्री साथ पाये जाने पर परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए एवं परीक्षा से संबंधित भ्रामक/सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा।

परीक्षा नियंत्रक

बिहार लोक सेवा आयोक, पटना




महत्वपूर्ण लिक्स (Important Links)

Download Notification: Click Here

Download Admit Card: Click Here

Official Website: Click Here

Join Telegram Channel: Click Here

Go To Home: Click Here



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *