Jawahar Navodaya Admission Online 2023: राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986 के अनुसार भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालय (ज.न.वि.) प्रारम्भ किए थे। वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय 27 राज्यों और 8 संघ शासित क्षेत्रों में संचालित हैं। ये सह-शैक्षणिक आवासीय विद्यालय भारत सरकार द्वारा प्रशासित एवं पूर्ण वितीय सहायता प्राप्त एक स्वायत्त संगठन नवोदय विद्यालय समिति के माध्यम से संचालित हैं। जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा-6 के लिए प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के माध्यम से किए जाते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 8 तक शिक्षा का माध्यम मातृभाषा अथवा क्षेत्रीय भाषा है और इसके बाद से गणित और विज्ञान के लिए अंग्रेजी माध्यम तथा सामाजिक विज्ञान के लिए हिन्दी माध्यम है। ज.न.वि. के विद्यार्थी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं। इन विद्यालयों में छात्रों को निःशुल्क शिक्षा, भोजन, आवास, गणवेश (यूनीफार्म) एवं पाठ्यपुस्तकें प्रदान की जाती हैं। Jawahar Navodaya Admission Online 2023.
केवल कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों से रु0 600/-प्रति माह विद्यालय विकास निधि के माध्यम से लिया जाता है, परन्तु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी, सभी बालिकाएं और वे विद्यार्थी जिनके अभिभावकों की आय गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.) है, छूट दी गई है।
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)
Apply Online Start Date: January 2023
Online Apply Last Date: 31 January 2023 08 February 2023 15 February 2023
Application Form Correction Date: 16 Or 17 February 2023
Admit Card Issue Date: Before Exam
Exam Date: 29 April 2023
Answer Key Available: Notify Soon
Exam Result Date: Notify Soon
Application Fee (आवेदन शुल्क)
इस फार्म को भरने के लिए आवेदको को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देने है। आपको केवल आनलाईन आवेदन देने हैं, पहले यह फार्म आफलाईन भरा जा रहा था, जो अब आनलाईन कर दिया गया हैँ।
Candidates who are bonafide residents of the district and studying in class V in the academic session 2022-23 in Govt. a recognized school in the same district where JNV is functioning and to which they are seeking admission.
Age limit (उम्र सीमा) Jawahar Navodaya Admission Online 2023
प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2011 से पहले तथा 30.04.2013 (दाोनों तिथियाॅ सम्मिलित) के बाद का नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज (Important Documents for apply)
निर्धारित प्रारूप में प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र पर अभ्यर्थी का उल्लिखित पूर्ण विवरण।
फोटोग्राफ
माता पिता का हस्ताक्षण
अभ्यर्थी का हस्ताक्षण
आधार का विवरण
Important Links (महत्वपूर्ण लिक्स)
Apply Online: Click Here
Download Notification: Click Here
Official Website: Click Here