Bihar Handicapped Battery Chalit Cycle Online Form 2022
Post Date: 08 July 2022
Short Details: मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना के तहत संबल योजना अन्तर्गत दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का निःशुल्क वितरण किया जा रहा हैं। पात्र आवेदकों को प्रथम आओ एवं प्रथम पाओ के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग
दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय
बिहार सरकार की महत्वपूर्म पहल
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आनलाईन आवेदन करने की तिथिः 08 जुलाई 2022
- आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथिः N/A
योजना का लाभ के लिए पात्रता
- 1) चलंत (Locomotor) दिव्यांगजन छात्र/छात्राएँ जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय / विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो
अथवा
2) वैसे चलंत (Locomotor) दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में रोजगार करते हों और परिवार के कमाऊ सदस्य हों तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो।
- बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो एवं बिहार में आवासन अनिवार्य हो
- आय- अधिकतम 02 लाख प्रतिवर्ष ।
- आयु – 18 वर्ष या उससे अधिक।
- दिव्यांगता प्रतिशत- न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता
दस्तावेज
आवेदन के साथ आधार कार्ड सक्षम स्तर से निर्गत आय प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, महाविद्यालय / विश्वविद्यालय का आई कार्ड (पहचान पत्र), रोजगार / व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं फोटो आदि संलग्न करना अनिवार्य होगा।
Before uploading photo and signature be sure that.
- Photo size should be less than 50 kb. (Preferred dimension : 200 x 230 px).
- Signature size should be less than 20 kb. (Preferred dimension : 140 x 60 px).
अधिक जानकारी के लिए अपने जिला के सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अथवा अपने प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं।
आवश्यक सूचनाः पात्र आवेदकों को प्रथम आओ एवं प्रथम पाओ के आधार पर लाभान्वित किया जाएगा।
Important Links |
|
Apply Online | Registration || Login |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Home | Click Here |