resultlives.com

Bihar NMMSS Scholarship 2026 for Class 8 Online Form

Bihar NMMSS Scholarship 2026 for Class 8 Online Form, Check Eligibility Criteria, How to Apply, Important Dates

Bihar NMMSS Scholarship 2026 for Class 8 Online Form- राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना” (National Means cum Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत सफल छात्र-छात्राओं को राज्य के राजकीय/राजकीयकृत / राज्य सरकार/भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

Read Also.

Overview of Bihar NMMSS Scholarship 2026 for Class 8 Online Form

National Means cum Merit Scholarship Scheme
Post Date26 January 2026
Name of the PostBihar NMMSS Scholarship 2026 for Class 8 Online Form
Advt. No.PR- 022600 (Education) 2025-26
Apply Start Date26 January 2026
Last Date Apply15 February 2026
Application FeeNo Required
Project Year2026-27
Academic Year2025-26

Important Dates

  • Online Apply Start Date: 26 January 2026
  • Registration Last Date: 15 February 2026
  • Application Fee Last Date: N/A
  • Admit Card Available Between: 05 March 2026 to 08 March 2026
  • Exam Date: 08 March 2026
  • Provisional Answer Key: 09 March 2026
  • Answer Key Objection Last Date: 13 March 2026

Application Fee & Age Limit

  • No Application fee for all category candidates.
  • Minimum Age: N/A
  • Maximum Age: N/A
  • Age Relaxation: As per rules (Read official Notification)

Education Qualification

  • जो छात्र / छात्रा सत्र 2021-22 में कक्षा VII से 55% या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होकर कक्षा VIII में अध्ययनरत्, (SC एवं ST कोटि के छात्र-छात्रा को 5% का Relaxation होगा) वे सभी छात्र / छात्रा NMMSS शैक्षिक सत्र 2025-26 योजना वर्ष-2026-27 परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3.50 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपय) से अधिक नहीं हो।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र / छात्राओं के लिए उत्तीर्णांक में 5 (पाँच) प्रतिशत की छूट होगी।

परीक्षा का पाठ्यक्रम

राष्ट्रीयकृतआय-सह-मेधा छात्रवृति परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। इस परीक्षा का उदेश्य प्रतिभावन विधार्थियों का पता लगाना है। इस परीक्षा मे प्रश्न राज्य सरकार के विद्यालय में वर्ग VIII में जाने पढ़ाए जाने वाले विषयों / पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।

मानसिक योग्यता परीक्षा के अन्तगत विश्लेषण संश्लेषण से संबंधित शाब्दिक, अशाब्दिक प्रश्न एवं शक्षिक योग्यता परीक्षा के अंतर्गत विज्ञान (भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान), सामाजिक विज्ञान (इतिहास, नागरिकशास्त्र एवं भूगोल) एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रणाली के अंतर्गत 04 (चार) विकल्प वाले होंगे। प्रश्न-पत्र हिन्दी/अंग्रेजी दोनों में होगा। किसी प्रश्न विशेष पर दोनों भाषाओं में विवाद के स्थिति में अंग्रेजी भाषा का प्रश्न ही मान्य होगा।परीक्षार्थीयों को अपना उत्तर OMR  उत्तर – पत्रक पर देना है।

Bihar N.M.M.S.S Class 08 Scholarship Online Form 2022

महत्‍वपूर्ण बिंंदु Bihar NMMSS Scholarship 2026 for Class 8 Online Form 

परीक्षा शुल्क: इस परीक्षा हेतु कोई शुल्क देय नहीं है।

घोषणा: मैं एतद द्वारा घोषणा करता है/करती हूँ कि उपर्युक्त सभी तथ्यों को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है तथा पढ़कर समझ लिया है। मुझे उपर्युक्त पर कोई आपत्ति नहीं है।

परीक्षा केन्द्र: परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप परीक्षा केन्द्र सभी जिला मुख्यालयों में निर्धारित किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया: इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु अर्हत प्राप्त छात्र/छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

छात्रवृत्ति की संख्या: सम्पूर्ण भारत वर्ष में (एक) लाख छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत प्रत्येक राज्य का कोटा निर्धारित है। कोटा के अनुसार बिहार राज्य का अंश 5433 है। राज्य के आवंटित कोटा से प्रत्येक जिला का भी कोटा निर्धारित है।

आरक्षण: इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के आरक्षण नियमावली के अनुसार कोटियार आरक्षण लागू होगा।

जाति-प्रमाण पत्र: आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सक्षम पदाधिकारी (अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी) द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र Upload करना अनिवार्य होगा। जाति प्रमाण-पत्र Upload नहीं करने की स्थिति में सामान्य श्रेणी का विकल्प चयन किया जायगा। बाद में आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा।

नि:शक्‍तता प्रमाण पत्र: नि:शक्‍तता के लिए नि:शक्‍तता से संबंधित (Civil Surgeon)/ सक्षम प्राधिकर के द्वारा निर्गत (न्‍यूनतम 40% नि:शक्‍तता का प्रतिशत) निश:क्‍तता प्रमाण-पत्र Upload करना अनिवार्य होगा।

How to Apply Step by Step Bihar NMMSS Scholarship 2026 for Class 8 Online Form

  • SCERT PATNA के वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in पर Visit करें
  • फिर Online Application Portal for (NMMSS) National Means Cum Merit Scholarship Scheme Examination पर क्लिक करें
  • NMMSS Academic Year 2025-2026, Project Year 2026-27 में Registration करें
  • Registration के बाद फार्म को Final Submit करना हैं।

किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में परिषद् के email id: ntsenmmssexam.scertbihar@gmail.com एवं Portal पर अंकित Help Desk No. अथवा परिषद् कार्यालय के परीक्षा विभाग से संबंधित मोबाईल नं० 9473035530, 9430283921, 6299954889 पर संपर्क किया जा सकता है

Bihar NMMSS Scholarship 2026 for Class 8 Online Form Important Links

Important Links
Apply Online FormClick Here for Apply
Download Official NotificationNotification
Official WebsiteVisit Here
Join Telegram ChannelJoin Now

इस योजना के अन्तर्गत वर्ष में 1.00 लाख (एक लाख ) छात्र-छात्राओं हेतु छात्रवृत्तियाँ प्रदान किये जाने का प्रावधान है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष दी जाने वाली यह राषि 12000/ (बारह हजार मात्र) प्रति वर्ष की दर से देय है।

Read Also.

Have a Question or Found Something incorrect?

If you have any questions about this post, you can find answers in the comments below. If you believe there is an error in this post, please let us know. We will correct our mistake.

Faqs

NMMSS Scholarship 2026 की आवेदन करने की आखरी तिथी क्‍या है?

  • 15 फरवरी 2026

आनलाईन आवेदन किस वेबसाईट से करें?

  • https://scert.bihar.gov.in

इस छात्रवृति के लिए परिवार की कुल वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

  • 3.50 लाख (तीन लाख पचास हजार) 

आवेदन करने की शुल्‍क क्‍या है?

  • आनलाईन आवेदने करने के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देने है।

National Means Cum Merit Scholarship Scheme (NMMSS) का संपर्क नंबर क्‍या है?

  • मोबाईल नं० 9473035530, 9430283921, 6299954889

NMMSS Scholarhip 2026 के लिए संपर्क Email-Id क्‍या है?

  • email id: ntsenmmssexam.scertbihar@gmail.com

परीक्षा सेटर कहां होगा?

  • परीक्षा केन्द्र सभी जिला मुख्यालयों में निर्धारित किया जाएगा।

NMMSS Scholarship के तहत कितनी छात्ररवृति की राशि दी जाती है? 

  • 12,000 रू प्रति वर्ष XII करने तक।

2 thoughts on “Bihar NMMSS Scholarship 2026 for Class 8 Online Form”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top