Bihar STET Online Form 2024 Unpaid 1,00,167 Candidates

Bihar STET Online Form 2024: Bihar School Examination Board, Patna has recently invited the Bihar STET Online Form 2024. Means State Teacher Eligibility Test 2023. Those students who want to become a teachers can fill out this form, today the application has been started from the date 14 December 2023. Candidates who want to apply can apply online till 02 January 2024. The link to apply and other links are given below. Candidates who want to become a teacher must fill out this form. After filling this exam you can become a teacher.

Bihar School Examination Board Patna
Post Date14 December 2023
Name of the PostsBihar STET Online Form 2024
Advt. No.
Post CategoryLatest Update
Apply Online Start Date14 December 2023: 04:30
Last Date of Apply Online02 January 2024
Official WebsiteMain Website
Go To HomeResultLives.com
Join Telegram ChannelJoin Now

Important Dates Bihar STET Online Form 2024

  • Apply Online Start Date: 14 December 2023
  • Last Date Apply Online: 02 January 2024

Application Fee

क्र. सं.श्रेणी (Cast)परीक्षा शुल्क की निर्धारित राशि
पेपर-I अथवा पेपर-II (एक पेपर के लिएपेपर-I एवं पेपर-II (दोनों के लिए)
01.सामान्य वर्ग (UR)/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (EWS)/पिछड़ा वर्ग (BC)/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC)960/- रू1440/- रू
02.अनुसुचित जाति (SC)/अनु0 जनजाति (ST)/दिव्यांग (PH)760/- रू1140/-रू

उम्र सीमा (Age Limit) as on 01 August 2024

  • न्युनतम आयुः- 21 वर्ष
  • अधिकतम आयुः-
S.N.कोटिअधिकतम आयु
01अनारक्षित (UR)- Male37 वर्ष
02अनारक्षित (UR)- Female40 वर्ष
03पिछड़ा वर्ग (Male/Female)40 वर्ष
04अति पिछड़ वर्ग (Male/Female)40 वर्ष
05अनु. जाति (Male/Female)42 वर्ष
06अनु. जनजाति (Male/Female)42 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

संबंधित विषय / विषय समूह में कम-से-कम 50 प्रतिशत अंक सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य) उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०) होने चाहिए।

  • अधिक जानकारी हेतु अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े।




संरचनाः-

  1. पात्रता परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  2. प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
  3. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

स्पष्टीकरण:-

शिक्षण एवं प्रशिक्षण के किसी भी उपाधि की मान्यता के बिन्दु पर अथवा किसी उपाधि विशेष के समतुल्यता के बिन्दु पर किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के परामर्श से विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

पाठ्यक्रमः-

पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू स्नातकस्तरीय पाठ्यक्रम तथा पेपर-I ( उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू स्नातक (प्रतिष्ठा) स्तरीय पाठ्यक्रम

प्रश्नपत्र पैटर्नः-

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों में 100 अंक निर्दिष्ट विषय वस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण कला, अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगेः-

निर्दिष्ट विषय वस्तु100
शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता50
कुल अंक150

प्रवेश परीक्षा की अवधिः-

Computer Based Test (CBT) विधि से आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2023 की अवधि 150 मिनट (2ः30 घंटा) की होगी।




प्रमाण पत्रो को अपलोड करनाः-

  1. मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)
  2. इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र।
  3. स्नाकत का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र।
  4. स्नाकोत्तर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र।
  5. बी. एड. का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र।
  6. अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि हो, तो)
  7. आवास प्रमाण पत्र
  8. जाति प्रमाण पत्र:- SC, ST।
  9. क्रिमिलेयर रहित प्रमाण पत्र (NCL)- for BC/EBC

आवेदन कैसे करें How to Apply Bihar STET Online Form 2023

  • पंजीकरणः- सबसे पहले आपको पंजीकरण (Registration) करने हैं।
  • भुगतान करनाः- पंजीयन (Registration) करने के पश्चात शुल्क का भगता करने हैं, शुल्क का विवरण उपर आवेदन शुल्क में दिया गया हैं।
  • फार्म भरनाः- शुल्क जमा करने के पश्चात आवेदन फार्म भरने है, फार्म भरते समय सावधानी बरते, गलती करने से बचे।

The portal is open till 10-01-2024 for making payments only for those candidates who have registered themselves by 07-01-2024.

नोट:- आवेदन पत्र भरते समय हुई त्रुटियों को सुधारने एवं डमी प्रवेश पत्र (Dummy Admit Card) डाउनलोड करने हेतु पोर्टल 12-01-2024 से 17-01- 2024 तक खुलेगा। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त्त समय में अपने आवेदन पत्र भरते समय हुई त्रुटियों का उचित संशोधन कर लें। यह संशोधन का अंतिम अवसर होगा, इसके बाद संशोधन का कोई भी अनुरोध विचारणीय नहीं होगा।

नोट:- पेमेंट कटने के बाद अगर आपका आवेदन सबमिट नहीं होता है तो कृपया 12 से 24 घंटे का इंतज़ार करें और Verify Payment के बटन पर क्लिक अवश्य करें। इसके बाद भी सबमिट न होने पर अपने रजिस्टर्ड ईमेल से दिए गए हेल्पडेस्क पर ०1 ही ईमेल भेजें । अपने ईमेल में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करें। ०1 ईमेल भेजने के उपरांत उसके जवाब के लिए 12 से 24 घंटे का इन्तजार करें।

  • Help Desk no-: 9546114508 | 8859764188 (10 AM to 6 PM)
  • Help Desk Email -: stet2024helpdesk@gmail.com
Important Links
Pay the Payment Online NewLogin and Pay the Payment
Download Unpaid Candidates List NewDownload Unpaid List
Apply Online LinkApply Online
Download NotificationNotification (in pdf)
Official WebsiteMain Website
Join Telegram ChannelJoin Now
Go To HomeResultLives.com

नोट:- उपरोक्त सूची दिनांक 07-01-2024 तक लक लंबित भुगतान वाले आवेदको के लिए है। अगर किसी आवेदक ने उक्त तिथि के पश्चात भुगतान किया है, तो इस सूची को अनदेखा (Ignore) करें। भुगतान हेतु यह अंतिम अवसर दिनांक 10-01 -2024 तक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *