Jp university ug (cbcs) semester-i 2023-27 examination form online

JP University UG (CBCS) Semester-I 2023-27 Examination Form Online

JP University UG (CBCS) Semester-I 2023-27 Examination Form Online : परीक्षा प्रपत्र के साथ इन्टर उर्तीण परीक्षा के अंकपत्र, प्रवेश-पत्र, विश्वविद्यालय पंजीयन प्रमाण-पत्र आदि कागजात की छायाप्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अति आवश्यक है। प्रथम खण्ड में प्रोमेटेड छात्र प्रतिष्ठा एवं अनुपूरक विषय के अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्वीकृत सीट पर पंजीकृत छात्रों सामान्य एवं व्यवसायिक विषय के अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र भरे जाने है परीक्षा प्रपत्र में किसी भी समय किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर परीक्षा प्रपत्र रद्द किये जायेगे।

Important Dates JP University UG (CBCS) Semester-I 2023-27

  • परीक्षा फार्म एवं शुल्क जमा करने की तिथिः 15 June 2024
  • परीक्षा फार्म एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 20 जून 2024
  • विलंब शुल्क (Late Fine) रु. 200 के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथिः 24 जून 2024
  • महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा प्रपत्रों की समेकित सूची Validation के उपरान्त Pen Drive के साथ विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथिः 26 जून 2024

Examination Fee (परीक्षा शुल्क)

  • परीक्षा शुल्क: 600/- रू

महत्वपूर्ण निर्देश :-

छात्र परीक्षा प्रपत्र को वेबसाईट jpv.ac.in पर दिये गये Menu पर Click कर Student corner पर जाएँ एवं U.G (CBCS) Semester-I Exam-2023 पर Click करे एवं परीक्षा प्रपत्र Online भरकर निर्धारित शुल्क का भुगतान Online करेगें उसके बाद उसकी प्रिंट कॉपी के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालय में सत्यापित कराकर जमा करेंगे। परीक्षा मण्डल के निर्णयानुसार पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र भरने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

विना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र यदि सत्यापित या अग्रसारित कि जाती है तो उसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्राचार्य एवं सत्यापन पदाधिकारी की होगी। परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण के पूर्व प्राचार्य अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अपने स्तर से आश्वस्त हो लें कि परीक्षा प्रपत्र की सभी प्रविष्टियाँ सही-सही भरी हों। परीक्षा प्रपत्र को संकायवार छात्रों की समेकित सूची दो प्रतियों में क्रमांकवार एव Online form No. विषयवार कम्पयूटराईज्ड तथा Excel Format में Validation उपरान्त Pen Drive में भेजा जाना आवश्यक है।

छात्रों के द्वारा परीक्षा शुल्क जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के परीक्षा खाता संख्या 3113333442 (IFSC:CBIN0283917, A/c Name Jai Prakash University Examination Fund) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (माला मिर्जा टुकड़ा विश्वविद्यालय, कैम्पस) छपरा में Online जमा करना होगा।

Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

परीक्षा फार्म को आनलाइन भरने के बाद आपको काँलेज में इस परीक्षा फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज आपलोड करने होंगे। नीचे सभी दस्तावेजों की सुची दिया जा रहा हैंः-

  1. परीक्षा फार्म का प्रति
  2. आधार कार्ड
  3. इंटर का मार्कशीट (अंक पत्र)
  4. इंटर का एडमिट कार्ड
  5. ग्रेजुएशन का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन फार्म)
  6. Login using your registration no and date of birth as per your registration slip.

महत्वपूर्ण निर्देश

  • दिए गए शपथ पत्र को ध्यान से पढ़कर tick box को tick करके फॉर्म जमा करें।
  • यदि दिए गए फॉर्म विवरण में किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो उसके सुधार के लिए अपने महाविद्यालय से संपर्क करें।
  • परीक्षार्थी केवल अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एडिट कर सकते हैं।

Important Link

Apply Exam Form Click Here
 Registration Number एवं Date of Birth से Login करके फार्म भरें। 
Notification Download Click Here
Official Website Click Here
Go To Home ResultLves.Com
Join Telegram Channe Join Now

Jp university ug (cbcs) semester-i 2023-27 examination form online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *