JP University 3rd Year Examination Form Online for Session 2020-2023

JP University 3rd Year Examination Form Online for Session 2020-2023

JP University 3rd Year Examination Form Online for Session 2020-2023: परीक्षा प्रपत्र के साथ प्रथम वर्ष का मार्कशीट, एवं दूसरे वर्ष का मार्कशीट अथवा विश्वविद्यालय पंजीयन प्रमाण-पत्र आदि कागजात की छायाप्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अति आवश्यक है। अनुपूरक विषय के अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्वीकृत सीट पर पंजीकृत छात्रों सामान्य एवं व्यवसायिक विषय के अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र भरे जाने है परीक्षा प्रपत्र में किसी भी समय किसी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर परीक्षा प्रपत्र रद्द किये जायेगे।

Important Dates JP University 3rd Year Examination Form 2024

  • परीक्षा फार्म एवं शुल्क जमा करने की तिथिः 20 अगस्त 2024
  • परीक्षा फार्म एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 24 अगस्त 2024

Examination Fee (परीक्षा शुल्क)

क्रम सं. कोटि शुल्क
01. परीक्षा शुल्क के मद में प्रतिष्ठा हेतु निर्धारित शुल्क 990 रू मात्र
02. परीक्षा शुल्क के मद में सामान्य हेतु निर्धारित शुल्क 990 रू मात्र

निर्देशिका

  • छात्र विश्वविद्यालय के Website- jpu.ac.in के Students Corner Menu पर Click करें एवं TDC-III-2023 का चयन कर उपलब्ध फार्म की सभी प्रविष्टियों को सही-सही भरें।
  • फार्म भरने के लिए सर्वप्रथम छात्र अपने College का चयन करें तथा NAME, FATHER NAME, MOTHER NAME, Date of Birth (dd.mm.yyyy), Gender, Marital Status, Category, Address, Postal Code, Contact Mobile Number, E-mail, Session, Collegiate/Non- Collegiate, Registration Number (Complete), Examination Roll Number, Faculty, Honours Subject, GES, Declaration आदि का सही-सही चयन करें अथवा भरें।
  • स्नातक प्रथम खण्ड के अंक पत्र की.pdf फाईल जो कि 01 Mb से कम हो अपलोड करेंगें।
  • स्नातक द्वितीय खण्ड के अंक पत्र की pdf फाईल जो कि 01 Mb से कम हो अपलोड करेंगें।
  • छात्र अपने फोटो को .jpg में जो कि 100 kb से कम हो अपने परीक्षा क्रमांक के नाम से Save करें तथा अपलोड करें। (Example- Photo2119140881.jpg जहाँ 2119140881 परीक्षा क्रमांक है)
  • छात्र अपने हस्ताक्षर के फोटो को jpg में जो कि 25 kb से कम हो अपने परीक्षा क्रमांक के नाम से Save करें तथा अपलोड करें। (Example- Sign2119140881.jpg जहाँ 2119140881 परीक्षा क्रमांक है)
  • इस फार्म को SUBMIT करने से पहले पुनः फार्म की जॉच करे लें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि ना हो। इसके बाद ही SUBMIT करें।
  • छात्र पूर्ण से भरे गये फार्म को मुद्रित कर संबंधित महाविद्यालय में वांछित कागजातों के साथ जमा करें तथा इसकी एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे।

Important Documents (आवश्यक दस्तावेज)

परीक्षा फार्म को आनलाइन भरने के बाद आपको काँलेज में इस परीक्षा फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज आपलोड करने होंगे। नीचे सभी दस्तावेजों की सुची दिया जा रहा हैंः-

  1. प्रथम वर्ष का एडमिट कार्ड
  2. द्वितीय वर्ष का एडमिट कार्ड
  3. प्रथम वर्ष का मार्कशीट
  4. द्वितीय वर्ष का मार्कशीट
  5. ग्रेजुएशन का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन फार्म)
  6. फोटो 
  7. हस्ताक्षर
  8. आधार कार्ड

Important Links

https://jpv.ac.in > Student Corner > Exam For TDC III 2023 (2020-23) Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Go To Home Click Here

JP University 3rd Year Examination Form Online for Session 2020-2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *