CRPF Recruitment 2023: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाया गया एवं आयु सीमा में छुट दि गई

CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने हेड कांस्टेबल (Head Constable) एवं ए.एस.आई (Assistant Sub Inspector) भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की छुट दिया हैं अर्थात् उम्र सीमा में तीन साल की छुट  बढ़ा दी है। अब सुरक्षा बल ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Steno) एवं हेड कांस्टेबल (Ministrial) के पदों पर भर्ती से संबंधित नया नोटिस जारी किया है। इसमें आयु सीमा बढ़ाने और अंतिम तिथि को बढ़ा जाने की जानकारी दी गई है।

CRPF Recruitment 2023: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाया गया एवं आयु सीमा में छुट दि गई




अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। जो आवेदन इन पदों के लिए योग्य हैं, वे अधिकारिक वेबसाइट अथवा नीचे दिए गए लिंक से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1458 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रिक किया गया हैं। 

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ CRPF Recruitment 2023

आवेदन की तिथिः 04 जनवरी 2023

अंतिम तिथिः 31 जनवरी 2023

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 31 जनवरी 2023

प्रवेश पत्र जारी करने की तिथिः 15 फरवरी 2023

परीक्षा की तिथिः 22-28 फरवरी 2023




शैक्षणित योग्यता

इस पदों की भर्ती के लिए आवेदको को 12वीं (इंटर) पास होने चाहिए। 

 

सैलरी

ए.एस.आईः पे लेवल 05 -29,200-92,300

हेड कांसटेबलः पे लेवल 05 -25,500-,81,100




आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर अनुसुचित जाती एवं अनुसुचित जनजाती के आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा हैं।

अन्य आवेदको को आवेदन शुल्क को तौर पर 100 रूपए देने हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से जानें।

 

आनलाईन आवेदन करेंः- यहाँ क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइटः- यहाँ क्लिक करें




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *