बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ ऑनलाइन आवेदन पत्र 2022
(Bihar Rajya FasalSahayta Yojana Kharif)
बिहार सरकार, सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Kharif Fasal Sahayata Yojana 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, राज्यों के किसनों के लिए खरीफ फसले (धान, मक्का और सोयाबिन) 2022-23। इन योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन निशुल्क निबंधन करा सकते है सहकारिता विभाग (Cooperative Department) के वेबसाइट से।
सहकारिता विभाग बिहार सरकार
बिहार राज्य फसल सहयता योजना (Bihar Rajya FasalSahayta Yojana – FSY)
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आनलाईन आवादन करने की तिथि- 01 August 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 October 2022
आवेदन शुल्क
कोई आवेदन शुल्क नहीं
Kharif 2022-2023 के लिए आवेदन(Apply)/निबंधन (Registration) के लिए आवश्यक दस्तावेज
रैयत किसान के लिए
गैर-रैयत किसान के लिए
आधार कार्ड
आधार कार्ड
आधार रजिस्टर मोबाईल नंबर (OTP के लिए)
आधार रजिस्टर मोबाईल नंबर (OTP के लिए)
आधार संबंध बैक खाता विवरण
आधार संबंध बैक खाता विवरण
अधतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (LPC) अथवा राजस्व रसीद (31 मार्च 2022 के पश्चात लनिर्गत)
स्वघोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य व्दारा मुहरित एवं सत्यापित/कृषि सलाहकार व्दारा सत्यापित)
स्व-घाषणा-पत्र (चयनित फसल एवं रकबा का सही और पूर्ण विवरण)
एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य
आवेदक का फोटो
आवेदक का फोटो
रैयत एवं गैर-रैयत दोनों श्रेणी के किसान
अधतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र/राजस्व रसीद (31 मार्च 2022 के पश्चात निर्गत)
स्व घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार व्दारा प्रतिहस्ताक्षरीत)
नोट
रैयत, गैर-रैयत अथवा दोनों श्रेणी में पंजीकरण/आवेदन की सुविधा।
एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा।
लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान।
नगर पंचायत / नगर परिषद के किसानों को भी योजना का लाभ अनुमान्य।
फसल सहायता योजना की प्रमुख विशेषताएँ
ऑनलाइन निबंधन की सुविधा
सभी रेयत, गैर-रैयत एवं आंशिक रुप से गैर तथा गैर -रैयत दोनों श्रेणी के किसानों के लिए।
खरीफ मौसम के सभी प्रमुख फसलें यथा-अगहनी धान, भदई मकई एवं सोयाबीन (समस्तीपुर, खगड़िया एवं बेगुसराय के लिए) शामिल।
निःशुल्क निबंधन और पंजीकरण प्रक्रिया
7500 रु प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)
10000 रु प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)