Bihar Rabi Fasal Sahayata Online Form 2025, बिहार रबी फसल सहायता योजना के लिए आवेदन शुरू, मार्च 31 तक आनलाईन आवेदन करे, मिलेगा 10,000 तक सहायता राशि

Bihar Rabi Fasal Sahayata Online Form 2025, बिहार रबी फसल सहायता योजना के लिए आवेदन शुरू, मार्च 31 तक आनलाईन आवेदन करे, मिलेगा 10,000 तक सहायता राशि

Bihar Rabi Fasal Sahayata Online Form 2025: बिहार सरकार, सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य रबी फसल सहायता योजना 2024-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया हैं, राज्यों के किसानों के लिए रबी फसले (गेहूँ, मक्का, मसूर, आलु, बैगन, टमाटर, गोभी, अरहर, चना, ईख, प्याज, राई-सरसों)। इन योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन नि-शुल्क नीचे दिए गए लिंक से सावधानी पूर्वक आनलाईन आवेदन कर सकते है सहकारिता विभाग (Cooperative Department) की वेबसाइट से भी आवेदन कर साकते है जिसके लिए आपको कोई भी आवेदन शुल्क नही देने हैं।

See Also.

बिहार स‍हकारिता विभाग बिहार, सरकार
Post Date 19 January 2025
Title of the Post Bihar Rabi Fasal Sahayata Online Form 2025, बिहार रबी फसल सहायता योजना के लिए आवेदन शुरू, मार्च 31 तक आनलाईन आवेदन करे, मिलेगा 10,000 तक सहायता राशि
Department of Cooperative Department of Bihar
Application Fee No Application fee
Apply type Only Online
Last Date Apply Online 31 March 2025
Official Website Click Here
Go To Home Click Here
Join Telegram Channel Join Now

Important Date (महत्‍वपूर्ण तिथियां)

Online Apply Start Date: January 2025

Last Date Apply Online: 31 March 2025

Application Fee (आवेदन शुल्क)

No Application Fee Required (निशुल्‍क अवेदन)

Bihar Rabi Fasal Sahayata Online Form 2025 की प्रमुख विशेषताएँ

  • फसल उत्पादन में 20% तक क्षति होने पर 7500 रुपया प्रति हेक्टेयर तथा 20% से ज्यादा क्षति होने पर 10000 रुपया प्रति हेक्टयर तक सहायता राशि का भुगतान
  • योजना अंतर्गत अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान हेतु सहायता राशि का भुगतान।
  • रैयत, गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत श्रेणी के किसानों के लिए
  • एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा।
  • नगर पंचायत / नगर परिषद् क्षेत्र के किसान भी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु योग्य।

Read Also. Bihar Beltron DEO Re-Exam Admit Card 2024 Declared Now || Railway RPF Constable Application Status (Accept/Reject) 2024 Out, How to check status, Direct link to check

How to Apply Bihar Rabi Fasal Sahayata Online Form 2025

  • Bihar Rabi Fasal Sahayata Online Form 2025: सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल – https://state.bihar.gov.in/cooperative अथवा ई- सहकारी मोबाइल ऐप (प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • कृषि विभाग के डी.बी.टी. पोर्टल पर निबंधित किसान सीधे योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। अनिबंधित किसानों को आवेदन हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर निबंधन कराना आवश्यक होगा।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत निबंधित किसान सिर्फ रैयत श्रेणी अथवा आंशिक रूप से रैयत तथा गैर-रैयत श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन हेतु सभी श्रेणी के किसानों को बुआई की गई फसल, बुआई क्षेत्र से संबंधित भूमि की विवरणी यथा-खाता संख्या, खेसरा संख्या, थाना संख्या एवं कम्प्यूटराइज जमाबंदी संख्या अथवा बुआई के कुल रकबा की जानकारी देना अनिवार्य है।
  • सभी श्रेणी के किसानों को आवेदन के समय विहित प्रपत्र में भरे हुए स्व-घोषणा पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। परन्तु, गैर-रैयत एवं आंशिक रूप से रैयत एवं गैर-रैयत श्रेणी के किसानों को मुखिया/सरपंच वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिहस्ताक्षरित घोषणा-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।
  • स्व-घोषणा पत्र मोबाइल ऐप e-sahakari अथवा विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है
  • आवेदन के समय किसानों द्वारा एंड्रायड मोबाइल के माध्यम से आवेदित भूमि का Geo-coordinates दिया जाना है।
  • योग्य ग्राम पंचायतों के रैयत श्रेणी एवं आंशिक रूप से रैयत तथा गैर-रैयत श्रेणी के आवेदक किसानों को सत्यापन के पूर्व भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा अद्यतन राजस्व रसीद अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  • योग्य ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों को सत्यापनोपरान्त DBT के माध्यम से आधार लिंक्ड बैंक खाता में सहायता राशि का भुगतान।
  • गलत अथवा भ्रामक जानकारी देने पर आवेदन अस्वीकृत माने जाएंगे।
Bihar Rabi Fasal Sahayata Online Form 2025 Important Links
Apply Online Click Here
Notification Download Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Join Now
Go To Home Click Here

Also Read.

Ranjan Sharma

Ranjan Sharma

I am Ranjan Sharma, I have completed master's degree. I am the owner of this website as well as the writer of this website. I have 08 years of experience in writing articles on the website. Information related to government jobs, admit card, results, admission and other information is given on this website from time to time.

More Details

Faqs of Bihar Rabi Fasal Sahayata Online Form 2025

Bihar Rabi Fasal Sahayata Online Form 2025 Apply Last Date of 31 March 2025.
No Application Fee Required for this Application Form.
योजना अंतर्गत अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान हेतु सहायता राशि का भुगतान।
फसल उत्पादन में 20% तक क्षति होने पर 7500 रुपया प्रति हेक्टेयर तथा 20% से ज्यादा क्षति होने पर 10000 रुपया प्रति हेक्टयर तक सहायता राशि का भुगतान।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *