Bihar EBC/BC free coaching form 2022



Bihar BC/EBC free coaching form 2022

बिहार में पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के छात्र-छात्राओं के लिए यू०पी०एस०सी० (UPSC) / बी०पी०एस०सी० (BPSC), रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एस०एस०सी० एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र का आमंत्रण किया गया हैं।


महत्वपूर्ण तिथियाँ

    • आवेदन-पत्र समर्पित करने की अंतिम तिथिः- 05 अप्रैल 2022

बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं विकास निगम

चतुर्थ तल, सोन भवन, वीर चंद पटेल मार्ग (आर0 ब्लाँक), पटना- 800 001

कुल सीटों की संख्या- 4320


पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना के दिशा निर्देशन में संचालित पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिए जाने हेतु राज्य में कुल छत्तीस (36) प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र क्रमशः-

1. पटना, 2. मुजफ्फरपुर 3. गया. 4. सारण (छपरा) 5. दरभंगा, 6. भागलपुर 7 भोजपुर (आरा) 8. मधेपुरा, 9. पूर्णियां, 10. सहरसा, 11. मुंगेर, 12. मधुबनी, 13 वैशाली (हाजीपुर) 14. पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) 15. पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) 16. रोहतास (सासाराम) 17. कैमूर (भभुआ) 18. बक्सर 19 किशनगंज 20 अररिया 21. लखीसराय 22, नालंदा (बिहारशरीफ ) 23. सीतामढ़ी 24. सुपौल 25 सिवान, 26, गोपालगंज 27. शेखपुरा 28 जमुई 29, समस्तीपुर 30. बांका 31. बेगुसराय 32. नवादा 33. खगड़िया 34 औरंगाबाद 35. जहानाबाद एवं ( 36 ) कटिहार में यू०पी०एस०सी० / बी०पी०एस०सी०. रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एस०एस०सी० एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।

प्रत्येक प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पर 60-60 (कुल- 120) छात्र छात्राओं के दो बैच (प्रशिक्षण अवधि 6 माह) संचालित कराये जायेगें उपलब्ध सीटों में पिछड़ा वर्ग के लिए 40 प्रतिशत एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत सीट नुमान्य हैं।



छात्र/छात्रा की पात्रताः-

    • छात्र / छात्रा बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो।
    • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हों।
    • छात्र/छात्रा अथवा उनके अभिवावक की अधिकतम वार्षिक अद्यतन आय सभी स्रोतों को मिलाकर रू०- 1,00,000/- होनी चाहिए।
    • छात्र / छात्रा की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें

    • विहित प्रपत्र में पूर्ण आवेदन संबंधित निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र को निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से समर्पित किया जाना है। अभ्यार्थी स्वयं भी संबंधित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कार्यालय में आवेदन पत्र समर्पित कर सकते हैं।
    • छात्र छात्राओं का चयन संबंधित विषय के बहु-विकल्पीय लिखित परीक्षा के उपरांत मेधासूची के आधार पर किया जायेगा।
    • केवल एक ही प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेगें।
    • आवेदन पत्र बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, पटना में जमा न करें।
    • प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है।
    • परीक्षा व नामांकन संबंधी विशेष जानकारी नोडल पदाधिकारी, प्राकृ परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र दूरभाष संख्या- 0612-2226099 से प्राप्त की जा सकती है।





नियम एवं शर्तेंः-

    • प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर 60-60 ( कुल 120) छात्र/छात्राओं के दो बैच (प्रशिक्षण अवधि 06 माह) संचालित कराये जायेंगे।
    • प्रत्येक केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल उपलब्ध सीटों में से 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग तथा 60 प्रतिशत अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए अनुमान्य होंगे। अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की अनुपलब्धता की स्थिति में पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की अनुपलब्धता की स्थिति में अति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं का नामांकन किया जायेगा।
    • आवेदकों को संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम में अनुरूप विषय के बहु-विकल्पीय लिखित परीक्षा के उपरांत मेधासूची के आधार पर चयन किया जायेगा।
    • चयनित छात्र-छात्राओं को विभाग एवं प्रशिक्षण केन्द्र के निर्धारित नियमों के अनुपालन की स्वीकृति देनी होगी, जिसका प्रारूप संबंधित केन्द्र द्वारा ससमय उपलब्ध करा दिया जायेगा।
    • कोर्स का चयन संबंधित केन्द्र द्वारा किया जायेगा।
    • प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों में छात्रावास की व्यवस्था नहीं है।

प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों के नाम एवं पतेंः


महत्वपूर्ण लिंक्स
आवेदन फार्म यहां क्लिक करें
परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों के नाम एवं पतेंः
यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन देखें यहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाईट यहां क्लिक करें





Disclaimer : The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on resultlives.com has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper and other dependable sources. While each consideration has been taken to introduce the Data in most exhaustive, exact and redesigned structure amid gathering, yet resultlives.com does not take any sort of obligation with respect to the substance. We take true endeavors of update on standard interim to guarantee high caliber.

1 thought on “Bihar EBC/BC free coaching form 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *