Bihar Deled Spot Round Admission 2022-24, काउंसलिंग तिथि में बदलाव किया गया, यहां देखें नया कार्यक्रम

Bihar Deled Spot Round Admission: एतद द्वारा प्रारंभ शिक्षा में (०एन०एड०) पाठ्यकम में नामांकन हेतु शिक्षा विभाग बिहार पटना के पत्रांक-12/ विविध-11/2016-227 दिनांक 20/04/2022 के आलोक में सत्र 2022-2124 में डी० एल० एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले परीक्षा / अभिभावक एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी को सूचित किया जाता है कि डी०एल०एड0 2022 द्वारा राज्य में NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सम्बद्धता प्रदर्श सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कुल स्वीकृत सीटों के विरूद्ध योग्य जातियों के चयन हेतु ऑनलाईन (online) माध्यम से दिनांक 27.06.2022 से 17.07-2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था।

Bihar Deled Spot Round Admission



Bihar School Examination Board, Patna

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Online Form 2022

Bihar Deled Spot Round Admission 2022-24

Resultlives.com


महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • आवेदन करने की तिथि : 27 जून 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 जूलाई 2022 22 जूलाई 2022
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 19 जूलाई 2022 24 जूलाई 2022
  • डमी एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : 25 जूलाई 2022
  • डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड एवं सुधार की अंतिम तिथि :- 28 जूलाई 2022
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि : 06 सितंबर 2022
  • परीक्षा की तिथिः 14 सितंबर से 20 सितंबर 2022
  • उतर कुँजी जारी करने की तिथि : 23 सितंबर 2022
  • आपति दर्ज करने की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2022 (मध्य रात्रि 12:00)
  • परीक्षा का परिणाम जारी करने कि तिथि : 18 अक्टूबर 2022
  • काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू तिथिः 21 अक्टूबर 2022
  • रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम तिथिः 28 अक्टूबर 2022 01 नवंबर 2022
  • पहला मेधा सुची प्रकाशन की तिथिः 09 नवंबर 2022
  • संस्थान में नामांकन की अंतिम तिथिः 11 नवंबर 2022 (पहला मेधा सुची के आधार पर)
  • काउंसलिंग महाविधालय के विकल्प में परिवर्तन तिथिः 03 नवंबर – 05 नवंबर 2022

स्पोट नामांकन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • स्पोट नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तिथिः 23 दिसंबर 2022
  • संस्थानों में नामांकन लेने की तिथिः 24 दिसंबर 2022
  • संबंधित संस्थान में नामांकन लेने की अंतिम तिथिः 30 दिसंबर 2022





नया नोटिस (प्रोग्राम) Bihar Deled 1st Merit List 2022

क्र.सं. कार्य तिथि
01 प्रथम चयन सूची जारी होने की तिथि 14.11.2022
02 प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन की अवधि 15.11.2022 से 19.11.2022 तक
03 प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर Login कर अंतिम रूप से सीट अधतम किया जाना 21.11.2022 तक
04 आवेदकों द्वारा नामांकन के पश्चात स्लाइट अप की प्रक्रिया के लिए आनलाईन आवेदन की अवधि 15.11.2022 से 19.11.2022 तक
05 जिस आवेदक का चयन प्रथम चयन सूची मे कहीं भी नहीं होता है, उसके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि 21.11.2022 से 22.11.2022 तक
06 द्वितीय चयन सूची जारी करने की तिथि 25.11.2022
07 द्वितीय सूची के आधार पर नामांकन अवधि 26.11.2022 सें 28.11.2022 तक
08 तृतीय चयन सूची जारी कने की अवधि 29.11.2022
09 तृतीय चयन सूची के आधार प नामांकन अवधि 30.11.2022 से 01.12.2022 तक




परीक्षा शुल्क (Examination Fee)

  • सामान्य वर्ग (General) / सामान्य रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (EWS) / पिछड़ा वर्ग (BC) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) : Rs. 960/-
  • अनुसुचित जाति (SC) / अनुसुचित जनजाति (ST) / दिव्यांग अभ्यर्थि के लिएः Rs. 760/-

भुगतान की विधिः (Bihar Deled 1st Merit List 2022) परीक्षा शुल्क की राशि Debit Card/Credit Card/Net Banking के माध्यम से भुगतान करने की अनुमति होगी। इसके अलावा अन्य कोई माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगाँ।


उम्र सीमा (Age Limit) 01 जनवरी 2022 के अनुसार

  • न्युनतम उम्रः 17 वर्ष
  • अधिकतम उम्रः N/A

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  1. ) उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उतीर्ण हों। (Inter Passed)
  2. ) अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्युनतम निर्धारित अंकों में 05 % की छूट मिलेगी।






डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम, प्रश्नो की संख्या एवं निर्धारित अंक

  • आनलाईन विधि से आयोजित प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (02:30 घंटा) की होगी।
विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक
सामान्य हिन्दी (Genera. Hindi)/ उर्दू (Urdu) 30 90
गणित (Maths) 30 90
विज्ञान (Science) 20 60
सामाजिक अध्ययन (Social Studies) 20 60
सामान्य अंग्रेजी (General English) 25 75
तिर्किक एवं विश्लाषणात्मक (Logical & Analytics Reasoning) 25 75
कुल 150 450
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन (03) अंक दिये जाऐंगे, जबकि प्रत्येक एक गलत उत्तर के लिए एक (01) अंक लिए जाऐंगे।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (For Upload)

  1. फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं आक पत्र (जन्म तिथि के लिए)।
  4. इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र।
  5. जाति प्रमाण पत्र

  • इस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर- 0612-2232074 पर सम्पर्क कर सकते है अथवा E-mail ID : [email protected] पर भेजी जा सकती है।

स्पोट नामांकन नया कार्यक्रम

अभ्यर्थी द्वारा महाविधालय में आवेदन जमा करने की तिथि 28.12.2022 से 31.12.2022
मेधा क्रम में औपबंधित सूची प्रकाशित करने की तिथि 02 जनवरी 2023
औपबंधित सूची पर अभ्यर्थीयों से आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 03.01.2023 से 04.01.2023
प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की तिथि 06.01.2023
प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के पश्चात अंतिम सुची प्रकाशित करने की तिथि 07.01.2023
नामांकन पश्चात समिति के पोर्टल पर अद्दतन करने की तिथि 13.01.2023


Important Links

Download Spot Intimation Letter/CAF New Click Here
Seat Availability New Click Here
New Notice New Click Here
Spot Round Notice Click Here
Download the Admission Letter (2nd Round) Click Here
Download the Admission Letter (1st Round) Click Here
Download Notice Click Here
Colleges Updates Click Here
Registration For Counselling Click Here
Update  Notice Click Here
Download Last Date Notice Click Here
Download Counselling Notice Click Here
Download Score Card (Result Download) Click Here
Download Result Notice Click Here
Answer Key Objection Click Here
Last Date Objection Notice Click Here
Download Answer Key Notice Click Here
Download Admit Card Click Here
Download Examination Program Click Here
Download Dummy Admit Card Click Here
Apply Online Click Here 
Download Last Extend Notice Click Here
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here

नोटः

  • अभ्यर्थीयों को बारकोड/Reference Number डालकर स्पाँट नामांकन हेतु अपना CAF डाउनलोड कर लें। स्पाँट नामांकन की प्रक्रिया हेतु उन आभ्यर्थीयों को जिनका नामांकन किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है। इच्छुक अभ्यर्थी CAF के साथ-साथ अपना ‘Spot Intimation Letter’ भी डाउनलोड कर लेंगे।
  • तत्पश्चात अभ्रयर्थी जिस संस्थान में नामांकन को इच्छुक है, वहाँ संगत अभिलेखों के साथ संदेह उपस्थित होकर दिनांक 28 दिसंबर 2022 सें 31 दिसंबर 2022 तक की अवधि में अपना मानांकन कराएंगे।




स्पोट राउंड की नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2022 सें शुरु होगा, जो 28 दिसंबर 2022 सें संबंधित संस्थानों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी एवं 30 दिसंबर 2022 तक नामांकन होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *