Bihar Deled Second Spot Admission 2022-24

Bihar Deled Second Spot Admission 2022-24: सूचित किया जाता है कि राज्य के डी.एल.एड. कोर्स संचालित प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022-24 में नामांकन हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2022 के आधार पर समिति से प्रसारित विभिन्न विज्ञप्तियों के माध्यम से आनलाईन आवेदन प्राप्त करने तथा तीन चरणों में चयन सूची प्रकाशित कर दिनांक 17.12.2022 तक नामांकन की कार्रवाई की गयी है। अद्यतन नामांकन उपरांत रिक्त रह गए सीट पर दिनांक 14.01.2023 तक स्पॉट प्रक्रिया से नामांकन की कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद राज्य के संस्थानों में स्वीकृत सीटों के विरुद्ध कतिपय सीट रिक्त रह गए है।

Therefore, अभ्यर्थी हित में रिक्त रह गए सीटों पर नामांकन हेतु द्वितीय स्पॉट नामांकन का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है।




Bihar Deled Second Spot Admission 2022-24




Bihar School Examination Board, Patna
Post Update 15 January 2023
Title of the Post Bihar Deled Second Spot Admission 2022-24
Advt. No. P.R. 13/2023
Second Spot Admission Apply Start Date 17 January 2023
Apply Last Date 19 January 2023
Join Bihar Board Official Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here
Go to Home Click Here

Bihar Deled Second Spot Admission 2022-24

द्वितीय स्पॉट नामांकन हेतु निम्न श्रेणी के अभ्यर्थी पात्र होंगे –

  1. वैसे अभ्यर्थी, जिन्होने पूर्व में अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र (Common Application Form) एवं परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया था. अथवा
  2. वैसे अनार्थी, जिनके द्वारा CAF (Common Application Form) एवं शुल्क ऑनलाईन जमा किया गया, है, किन्तु उनका चयन किसी भी चयन सूची में अथवा प्रथम स्पॉट नामांकन अन्तर्गत नहीं हुआ है, अथवा
  3. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची एवं तृतीय चयन सूची में आवंटित संस्थान में चयन होने अथवा प्रथम स्पॉट नामांकन की प्रक्रियान्तर्गत चयन होने के पश्चात् भी नामांकन नहीं लिया है।
  4. जारी की गई प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची के आलोक में आवंटित महाविद्यालयों में अथवा प्रथम स्पॉट नामाकन में नामांकित अभ्यर्थी द्वितीय स्पॉट नामांकन के लिये पात्र नहीं है।




Second Spot Admission Important Dates

Apply Second Spot Admission & CAF Download Date 17 January 2023
Last Date Download CAF & Pay the fee Last Date 19 January 2023
अभ्यर्थी द्वारा महाविधालय मे आवेदन जमा करने की तिथि 20 से 21 जनवरी 2023 तक
मेधा क्रम में सूची प्रकाशित करने की तिथि 23 जनवरी 2023
मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि 24 से 28 जनवरी 2023 तक
नामांकन के पश्चात समिति के पोर्टल पर अधतन करने की तिथि 31 जनवरी 2023




द्वितीय स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया निम्नवत् है-

  • इच्छुक अभ्यर्थी सर्वप्रथम समिति के पोर्टल पर जाकर संस्थानवार स्थित सीटों की संख्या से अवगत हो लेंगे।
  • वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में (Common Application Form) एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया है ये समिति पोर्टल पर जाकर अपना चारकोड / Reference Number डालकर स्पॉट नामांकन हेतु अपना CAF डाउनलोड कर लें।
  • वैसे इच्छुक अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में आवेदन पत्र (Common Application Form) नहीं भरा गया है, वे सर्वप्रथम समिति के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन विधि से अपना आवेदन पत्र एवं निर्धारित शुल्क जमा करेंगे तथा CAF की प्रति डाउनलोड करेंगे।
  • अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।
Important Links
Apply 2nd Spot Admission & CAF Download Click Here
Seat Availability  Click Here
Download Notification Click Here
Join Bihar Board Official Telegram Channel Click Here
Go To Home Click Here
Official Website Click Here




महाविद्यालय प्रधान के द्वारा उनके यहाँ प्राप्त होने वाले सभी आवेदना की पंजी संधारित की जाएगी. जिसमें आवेदन की प्राप्ति संख्या भी अनिवार्य रूप से अंकित की जाएगी प्राप्ति संख्या क्रमिक आगामी तिथियों में क्रमिक रूप से बढ़ती जाएंगी, अर्थात् आवेदन प्राप्ति हेतु निर्धारित द्वितीय एवं आगामी तिथियों को प्राप्ति संख्या 01 से शुरू न कर उस संख्या से शुरू की जाएगी, जो पूर्व की तिथि की अंतिम प्राप्तिnसंख्या के तुरंत बाद है।

अभ्यर्थी से आवेदन पत्र प्राप्त होने पर महाविद्यालय द्वारा सरक्षण ही उसे आवेदन पत्र की छायाप्रति पर आवेदन की प्राप्ति (Receiving) दी जाएगी। आवेदन की छायाप्रति पर Receiving के साथ-साथ आवेदन प्राप्ति संख्या भी अनिवार्य रूप से अंकित करना सुनिश्चित किया जाएगा।

महाविद्यालय आवदेक अभ्यर्थियों के CAF No. को अपने लॉग इन में प्रविष्ट कर यह संतुष्ट हो लेंगे कि उक्त आवेदक का नामांकन किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है।



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *