Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2022

Bihar Deled Exam Result 2022 – Declared (Download Now)

Bihar Deled Answer Key 2022 : एतद द्वारा प्रारंभ शिक्षा में (०एन०एड०) पाठ्यकम में नामांकन हेतु शिक्षा विभाग बिहार पटना के पत्रांक-12/ विविध-11/2016 (शु)-227 दिनांक 2004 2022 के आलोक में सत्र 2022-21024 में बी० एल०एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 22022 में सम्मिलित होने वाले परीक्षा/अभिभावक एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी को सूचित किया जाता है कि डी०एल०. 2022 द्वारा राज्य में NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सम्बद्धता प्रदर्श सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्वानी में कुल स्वीकृत सीटों के विरूद्ध योग्य जातियों के चयन हेतु ऑनलाईन (online) माध्यम से दिनांक 27.06.2022 से 17.07-2022 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। Bihar Deled Answer Key 2022.






Bihar School Examination Board, Patna

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Online Form 2022

Bihar Deled Answer Key 2022

Resultlives.com


महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • आवेदन करने की तिथि : 27 जून 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 जूलाई 2022 22 जूलाई 2022
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 19 जूलाई 2022 24 जूलाई 2022
  • डमी एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : 25 जूलाई 2022
  • डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड एवं सुधार की अंतिम तिथि :- 28 जूलाई 2022
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि : 06 सितंबर 2022
  • परीक्षा की तिथिः 14 सितंबर से 20 सितंबर 2022
  • उतर कुँजी जारी करने की तिथि : 23 सितंबर 2022
  • आपति दर्ज करने की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2022 (मध्य रात्रि 12:00)
  • परीक्षा का परिणाम जारी करने कि तिथि : 18 अक्टूबर 2022

परीक्षा शुल्क (Examination Fee)

  • सामान्य वर्ग (General) / सामान्य रूप से कमजोर सामान्य वर्ग (EWS) / पिछड़ा वर्ग (BC) / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) : Rs. 960/-
  • अनुसुचित जाति (SC) / अनुसुचित जनजाति (ST) / दिव्यांग अभ्यर्थि के लिएः Rs. 760/-

भुगतान की विधिः परीक्षा शुल्क की राशि Debit Card/Credit Card/Net Banking के माध्यम से भुगतान करने की अनुमति होगी। इसके अलावा अन्य कोई माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगाँ।


उम्र सीमा (Age Limit) 01 जनवरी 2022 के अनुसार

  • न्युनतम उम्रः 17 वर्ष
  • अधिकतम उम्रः N/A

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  1. ) उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उतीर्ण हों। (Inter Passed)
  2. ) अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्युनतम निर्धारित अंकों में 05 % की छूट मिलेगी।






डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम, प्रश्नो की संख्या एवं निर्धारित अंक

  • आनलाईन विधि से आयोजित प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (02:30 घंटा) की होगी।
विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक
सामान्य हिन्दी (Genera. Hindi)/ उर्दू (Urdu) 30 90
गणित (Maths) 30 90
विज्ञान (Science) 20 60
सामाजिक अध्ययन (Social Studies) 20 60
सामान्य अंग्रेजी (General English) 25 75
तिर्किक एवं विश्लाषणात्मक (Logical & Analytics Reasoning) 25 75
कुल 150 450
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन (03) अंक दिये जाऐंगे, जबकि प्रत्येक एक गलत उत्तर के लिए एक (01) अंक लिए जाऐंगे।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (For Upload)

  1. फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं आक पत्र (जन्म तिथि के लिए)।
  4. इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र।
  5. जाति प्रमाण पत्र

  • इस परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर- 0612-2232074 पर सम्पर्क कर सकते है अथवा E-mail ID : [email protected] पर भेजी जा सकती है।




Important Links

Download Score Card (Result Download) New Click Here
Download Result Notice New Click Here
Answer Key Objection Click Here
Last Date Objection Notice Click Here
Download Answer Key Notice Click Here
Download Admit Card Click Here
Download Examination Program Click Here
Download Dummy Admit Card Click Here
Apply Online Click Here 
Download Last Extend Notice Click Here
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here

Bihar Deled Answer Key 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *