Bihar Board Matric Registration Card and Exam Form Online Exam 2024
Bihar Board Matric Original Registration Card and Exam Form: बिहार राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदा को सूचित किया जाता है, कि Bihar Board Matric परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के पंजीकृत / अनुमति प्राप्त सभी छात्र/छात्राओं का डमी पंजीयन कार्ड जारी करते हुए उनमें परिलक्षित त्रुटियों का सुधार हेतु पर्याप्त अवसर दिया गया था। उक्त के आलोक में विद्यालय प्रधान के माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड में किये गये ऑनलाईन त्रुटियों क एवं परिमार्जन के उपरान्त समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर छात्र/छात्राओं का मूल पंजीयन कार्ड अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही उक्त वेबसाईट पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के परीक्षा पत्र का प्रपत्र भी अपलोड कर दिया गया है।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा फॉर्म 2024 के तहत परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि की प्रक्रिया बोर्ड ने 03 सितंबर, 2023 से शुरू कर दी गई है जिसे आप 17 सितंबर, 2023 तक भर सकते हैं।
Bihar School Examination Board, Patna | |
Post Update | 03 September 2023 |
Title of the Posts | Bihar Board Matric Original Registration Card Exam 2024 |
Registration Card Download Date | 03 to 17 September 2023 |
Date of filling 10th Exam Form | 03 to 17 September 2023 |
Official Website | Main Link |
Go to Home | Resultlives.com |
Our Telegram Channel | Join Now |
Important Date
- Original Registration Card Download Date: 03 to 17 September 2023
- Date of filling 10th Exam Form: 03 September to 17 September 2023
- Dummy Registration Card Download Start Date: 09 June 2023
- Correction Dummy Registration Card Last Date: 26 June 2023
- 2nd Dummy Registration Card Issue Date: 07 July 2023
- Correction 2nd Dummy Registration Card Last Date: 13 July 2023
BSEB 10th Exam Form 2024
Application Fee
1. ऑनलाईन शुल्क (रु० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।
2. बेटरमेन्ट एवं एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 200.00 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देय है जो परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है।
3. माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित एवं अनुत्तीर्ण पूर्ववर्ती / कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थियों को औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 110.00 रूपये, विज्ञान आन्तरिक शुल्क 55.00 रुपये एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 3000 रूपये देय नहीं है।
परीक्षा शुल्क के भुगतान के संबंध में
परीक्षा शुल्क का भुगतान एच०डी०एफ०सी० बैंक / एक्सिस बैंक / इंडियन बैंक के किसी भी शाखा में ई-चालान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / RTGS/NEFT के माध्यम से किया जायेगा।
17. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु वैसे विद्यार्थी, जिनका पंजीयन / अनुमति आवेदन निर्धारित अवधि तक ऑनलाईन भरा गया है और बार-बार दिए गए अवसर के बावजूद अभी तक उनका पंजीयन / अनुमति शुल्क जमा नहीं किया गया है। ऐसे विद्यार्थी के बकाया पंजीयन / अनुमति शुल्क की राशि अनिवार्य रूप से जमा करना आवश्यक होगा, अन्यथा उनका समिति के पोर्टल पर पंजीयन कार्ड एवं ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु नाम दिखाई नहीं देगा. जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यालय के प्रधान की होगी।
How to Fill Bihar Board 10th Exam Form 2024
- (i) समिति का पोर्टल “secondary.biharboardonline.com” को Opan करेंगे।
- (ii) तत्पश्चात Home Page पर Secondary Annual Application for Exam, 2024 पर दिए गए लिंक “Click here * पर Click करें।
- (iii) उसके बाद Login Page Open होगा, जिसमें विद्यालय पहले से प्राप्त Login ld तथा Password का उपयोग कर Login करेंगे।
- (iv) Login करने के पश्चात् किसी विद्यालय ने कितने छात्रों का पंजीयन कराया है. की जानकारी मिलेगी।
- (v) जितने भी Regular/Private छात्र/छात्राओं का Application Form प्रिन्ट करना है, उसे Check Box में Tick कर Select कर लेंगे तथा “Print Application Form पर Click करेंगे, जिसके उपरांत इन सभी छात्र/छात्राओं का Application Form Print हो जाएगा।
- (vi) उसके बाद उपर दिए गए लिंक “Fee” पर कर “Add Fee* करेंगे। तत्पश्चात Categorywise (Regular/Private/Ex/Betterment/ Compartmental Single Subject) संख्या अंकित कर उन्हीं छात्र/छात्राओं का Payment करेंगे, जिनका परीक्षा फार्म भरना हो। उसके उपरांत उनका Application Form Apply करने हेतु Active हो जाएगा।
- (vii) Active होने के उपरांत Select Student Category में सही Category (Regular/Private/Ex/ Betterment/ Compartmental /Single Subject) का चयन कर Application Form को “Apply (Submit) करेंगे।
- (viii) उसके उपरांत विद्यालय Submit किए गए Form को View कर देख सकते हैं।
नोट- जिस परीक्षार्थी का Registration/Examination Form भरे जाने के मद में निर्धारित शुल्क जमा होगा / रहेगा, उसका ही Examination Form का Edit/ View Option दिखाई देगा।
Important Link
10th Registration Card | Download Now |
Download Exam Form | Link Here |
Official Notification | Download Now |
BSEB Website | Official Link |
Bihar Board Official Channel | Join Now |
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नंम्बर-0612-2232074 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा E-mail ID: [email protected] पर सूचित कर ही परीक्षा आवेदन भरने से संबंधित समस्या का निराकरण किया जा सकता है।
bihar board 10th Exam 2024