Result Lives

Bihar board matric (10th) sent-up exam 2024

Bihar Board Matric (10th) Sent-up Exam 2024

Bihar Board Matric (10th) Sent-up Exam 2024: निदेशानुसार उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा के अंतर्गत प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 22.11.2023 को एवं सैद्धान्तिक परीक्षा दिनांक 23.11.2023 से 27.11.2023 तक आयोजित होगी, जिसका कार्यक्रम कंडिका-5 में अंकित है। उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा आयोजित करने हेतु सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रश्न पत्र भेजा जाएगा, जहाँ से विद्यालय के प्रधान दिनांक 10.11.2023 से 15.11.2023 तक की अवधि में स्वयं अथवा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्रश्न पत्र प्राप्त कर लेंगे।




विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र / छात्राओं का शामिल होना अनिवार्य है। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में वही छात्र / छात्रा सम्मिलित होंगे, जिनकी उपस्थिति उनके विद्यालय में न्यूनतम 75 प्रतिशत हो। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र / छात्राओं को ही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।

यदि उक्त कोटि के परीक्षार्थी किसी विशय / विशयों की उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं अथवा अनुपस्थित रहते हैं अथवा परीक्षा में अनुत्तीर्ण (Fail) रहते हैं, तो वैसे परीक्षार्थी को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा तथा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जाएगा। पूर्ववर्ती (Ex) कम्पार्टमेन्टल (Compartmental), एकल विषय अंग्रेजी (Single Subject English) एवं सम्मुनत (Betterment/improvement) कोटि के छात्र / छात्रा को उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना है।




Bihar Board Matric (10th) Sent-up Exam 2024

अंकनीय है कि गत वर्ष की भाँति उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा की व्यवस्था ( प्रणाली) को पारदर्शी एवं उत्कृष्ट बनाने की आवश्यकता है, ताकि इन परीक्षाओं की गुणवत्ता उच्च कोटि की हो एवं इसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थी वास्तविक रूप से समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने के मापदण्ड पर अपने अर्हता एवं योग्यता प्रमाणित कर सके। इस उद्देश्य से निदेशक (मा० शि०) के झापांक 09/वि०वि०प०स०-12 / 2020-557. दिनांक 18.09.2020 द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में निम्नांकित कार्रवाई की जानी है:-

  1. उत्प्रेषण (Sent-up)/ जाँच परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों का विषयवार निर्धारण समिति स्तर पर किया गया है तथा इसकी आपूर्ति समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निःशुल्क उपलब्ध होगा। इस पर होने वाला व्यय समिति द्वारा वहन किया जाएगा और इसके लिए विद्यार्थियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  2. समिति द्वारा आपूरित प्रश्न पत्र का प्रारूप माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप तैयार किया गया है, ताकि परीक्षार्थी पूर्व से ही समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार कर सकें।
  3. उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा का आयोजन एवं मूल्यांकन पूर्व व्यवस्था के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के स्तर पर ही किया जाएगा।

Bihar Board Matric (10th) Sent-up Exam 2024 वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र / छात्राओं के उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा का कार्यक्रम निम्नवत है:-

Programe of Secondary Sent-Up Examination, 2023

(For Annual Examination 2024)

Bihar board matric (10th) sent-up exam 2024

 

Important Links

Download Examination Programme New Exam Program Download
Official Website Main Website
Join Telegram Channel Join Now
Go To Home Resultlives.Com



Bihar board matric (10th) sent-up exam 2024

2 thoughts on “Bihar Board Matric (10th) Sent-up Exam 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *