Bihar Board ITI Language Exam Dummy Admit Card 2023, Exam Date Out, Notice PDF, Direct link available
Bihar Board ITI Language Exam Dummy Admit Card 2023: समिति की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 27/2023, दिनांक – 24 फरवरी 2023 के क्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा ( हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक तथा संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन-पत्र एवं परीक्षा शुल्क जमा किया गया है, वैसे अभ्यर्थियों का डमी प्रवेश-पत्र समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 06 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा।
संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान उक्त परीक्षा का डमी प्रवेश-पत्र दिनांक 06 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक डाउनलोड कर संबंधित अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
Bihar Board ITI Language Exam Dummy Admit Card 2023
डमी प्रवेश-पत्र (Dummy Admit Card) में अगर किसी प्रकार की त्रुटि (यथा-अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति कोटि, ITI पंजीयन संख्या एवं फोटो आदि) हो तो छात्र / छात्रा / अभिभावक त्रुटि सुधार कर अपने संस्थान के प्रधान को उपलब्ध करायेंगे। तद्नुसार संस्थान के प्रधान द्वारा अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 06 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है।
Exam Date ITI Language Exam 2023
परीक्षा की तिथिः बिहार बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा ( हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2023 (Bihar Board ITI Language Exam 2023) की परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं किया गया हैं। किंतु आज अधिकारिक नोटिस जारी किया गया है, नोटिस के अनुसार ITI Language Exam 2023 का परीक्षा की तिथि नोटिस में जिक्र नहीं किया गया हैं। इस भाषा पेपर परीक्षा का डमि एडमिट कार्ड कल 06 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगाग।
Bihar Board ITI Language Exam 2023
जिन अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन-पत्र त्रुटि पूर्ण / अधूरा भरा गया है तथा परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है, वैसे अभ्यर्थियों की सूची समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है। वैसे अभ्यर्थी दिनांक 06.02.2023 से 13.02.2023 तक अपना त्रुटिपूर्ण / अधूरा आवेदन-पत्र संस्थान के माध्यम से सुधार कराते हुए परीक्षा शुल्क की राशि जमा कर सकते हैं। परीक्षा आवेदन-पत्र पूर्ण तथा परीक्षा शुल्क की राशि जमा करने के पश्चात् ऐसे अभ्यर्थियों का डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट पर अपलोड किया जायेगा। जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया जाएगा, उनका डमी प्रवेश-पत्र निर्गत नहीं होगा, जिसकी सारी जवाबदेही संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
निर्धारित अवधि तक परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने वाले / अपूर्ण परीक्षा आवेदन-पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
उक्त अवधि के बाद किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार नहीं किया जाएगा तथा परीक्षा शुल्क जमा करने का अवसर नहीं दिया जायेगा।
Important Links |
|
Dummy Admit Card | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Bihar Board Official | Click Hehre |
Go To Home | Click Here |
टिप्पणीः इस लेख की सभी बाते अधिकारिक अधिसुचना एवं वेसाइट से लिया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक अधिसुचना पढ़ सकते हैं। भाषा पेपर का परीक्षा की तिथि जारी नहीं किया गया हैं। जैसे ही परीक्षा की तिथि जारी किया जाएगा, वैसे ही आपलोगों को जानकारी दे दी जाएगी।
Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the immediate Information of the Examinees and do not to be constituted be a Legal Document. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on resultlives.com has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.