Bihar Board Inter Admission 2023 Last Date Extend till 17 June 2023

Bihar Board Inter Admission 2023: सूचित किया जाता हैं, कि राज्य के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय / इण्टर महाविद्यालय / गैर सरकारी डिग्री महाविद्यालय / अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि Online Facilitation System for Students (OFSS) सॉफ्टवेयर के माध्यम से इण्टरमीडिएट कक्षा में मैट्रिक अथवा समकक्ष केन्द्रीय / राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ऑनलाईन नामांकन किया जा रहा है।

Bihar Board Inter Admission 2023 Last Date Extend till 17 June 2023

Bihar School Examination Board, Patna
Post Update 15 June 2023
Title of the Post Bihar Board Inter Admission 2023 Last Date Extend till 17 June 2023
Post Category Admission
Apply Online Start Date 01 June 2023
Last Date Apply Online 17 June 2023
Application Fee Rs. 350/-
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Go To Home Click Here

उच्च माध्यमिक विद्यालयों / महाविद्यालयों में नामांकन के लिए विज्ञप्ति संख्या- पी0आर0 114 / 2023 के द्वारा दिनांक- 17.05.2023 से 26.05.2023 तक, पी0आर0 132/ 2023 के द्वारा दिनांक 01.06.2023 से 07.06.2023 तक एवं पी0आर0 140/2023 के द्वारा दिनांक- 08.06.2023 से 14.06.2023 तक ऑनलाईन आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की गयी थी. जिसे दिनांक 15.06.2023 से 17.06.2023 तक विस्तारित किया जाता है।

Important Dates

  • Apply Online Start Date: 01  June 2023
  • Last Date Apply Online: 17 June 2023 (Extend)

जो विद्यार्थी पूर्व में अपना आवेदन भर चुके है वे यदि उपरोक्त विद्यालयों/ महाविद्यालयों में नामांकन लेना चाहते है तो पुनः नये विकल्प के रूप में इन विद्यालयों / महाविद्यालयों का चयन कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें OFSS पोर्टल के माध्यम से Student Login में जाकर विद्यालय / महाविद्यालय के नाम को विकल्प के रूप में संशोधित करना होगा अर्थात शिक्षण संस्थानों के नाम को बदल सकते हैं। अपने विकल्प के लिए चयनित विद्यालयों/ महाविद्यालयों की सूची समिति के मोबाइल एप्प OFSS पर भी देखा जा सकता है।




Bihar Board Inter Admission 2023

जो विद्यार्थी पूर्व में अपना आवेदन भर चुके हैं, वे यदि उपरोक्त कण्डिका 5 के विद्यालयों / महाविद्यालयों में नामांकन हेतु विकल्प के रूप में चयन किये हैं, तो वे अपना विकल्प के रूप में इन विद्यालयों / महाविद्यालयों को छोड़कर अन्य विकल्प का चयन करते हुए निश्चित रूप से इसे बदल लें। विकल्प बदलने हेतु उन्हें OFSS पोर्टल के माध्यम से Student Login में जाकर विद्यालय / महाविद्यालय के नाम को विकल्प के रूप में संशोधन करना होगा, अर्थात् शिक्षण संस्थानों के नाम को बदलना होगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तैयार किये गये OFSS मोबाईल एप्प को निम्नानुसार उपयोग किया जा सकता।

  1. Google Play Store पर जायें।
  2. ‘OFSS मोबाईल एप्प Search कर Install करें।
  3. लॉगिन करने हेतु यूजर आई०डी० Tab पर अपना मोबाईल संख्या दर्ज करें एवं पूर्व में मोबाईल पर प्राप्त पासवर्ड को Tab पर दर्ज करें।
  4. Login होने के उपरान्त अपना Common Application Form (CAF) देख सकते हैं तथा यदि इस Common Application Form (CAF) में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो अथवा विद्यालय / महाविद्यालय का नाम बदलना हो तो OFSS पोर्टल पर जाकर वांछित संशोधन करें।

Important Links
Apply Online Click Here
Download Notification Last Date Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Helpline Number

सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भरने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी अथवा समस्याओं के त्वरित निदान के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0612-2230009 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Faqs
  • What is the eligibility criteria for Bihar Board Inter Admission?

Only Matric passes any recognized board in India.

  • How can I apply for Bihar Board Inter Admission?

Online apply through the OFSS Bihar portal website.

  • What is the application fee for Bihar Board Inter Admission?

All candidates Only Rs. 350/- Rupee

  • What are the documents required for Bihar Board Inter Admission?

Aadhar Card, Matric Admit Card, Marksheet (If available), Mobile Number,  Email Id.

  • When is the last date for Bihar Board Inter Admission?

The last date to apply online till 17 June 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *