Bihar Board Engineering (JEE) and Medical (NEET) Free Preparation Online Form 2024: The Bihar School Examination Board (BSEB) is committed to nurturing the academic potential of students and providing them with opportunities for higher education. In line with this vision, the board has introduced a commendable initiative – free Teaching for Engineering(JEE) and Medical(NEET) entrance exams, coupled with food and hostel facilities. This program aims to support and uplift students who have demonstrated exceptional academic prowess.
Recognizing the importance of quality Teaching and its role in preparing students for highly competitive exams like the JEE and NEET, the BSEB has planned to debut experienced and reputed faculty in subjects (Physics, Chemistry, Mathematics, and Biology). These centers are equipped with experienced faculty members who possess in-depth subject knowledge and are well-versed in the intricacies of the entrance exams.
Overall, the BSEB’s free Teaching program with food and hostel facilities for JEE and NEET aspirants is a remarkable step towards nurturing talent and promoting educational excellence in Bihar.
कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों (Expert Teachers) द्वारा JEE एवं NEET का Video Conferencing द्वारा विशेष शिक्षण (Specialised Teaching
प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति माह 1,000/- रूपये (एक हजार रूपये) की छात्रवृत्ति पूरी पाठ्यक्रम अवधि (दो वर्षों) के लिए दी जायेगी।
IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि (High Quality) का विशेष पाठ्य सामग्री (Specialised Teaching Material) निःशुल्क (Free) उपलब्ध कराया जायेगा।
प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था।
JEE/NEET की तैयारी के लिए लगभग 50 छात्रओं एवं 50 छात्राओं का Separate Batch
अध्ययन केन्द्र (Study Center)
जिला
शिक्षण संस्थान का नाम एवं पत्ता
पटना
राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विधालय, लाल बहादूर शास्त्री नगर।
मुजफ्फरपुर
बी.बी. काँलेजिएट, मोतीझील।
छपरा
विश्वेश्वर सेमिनरी उच्च माध्यमिक विधालय, म्यूनिसिपल चौक, श्री नंदन पथ।
दरभंगा
जिला स्कूल, लहेरियासराय।
सहरसा
जिला स्कूल, समाहरणालय रोड।
पूर्णिया
जिला स्कूल, नियर भट्टा बाजार।
भागलपूर
जगलाल उच्च विधालय, कंपनीबाग।
मुंगेर
जिला स्कूल, छोटी केलावाड़ी।
गया
हरिद्बार सेमिनरी +2 स्कूल, सरकारी बस स्टैण्ड के समीप।
पात्रता (Eligibility Criteria for bihar board free coaching 2024)
BSEB/CBSE/ICSE/ अन्य बोर्ड के दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जो 11वीं कक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध विद्यालयों/महाविद्यालयों (Schools/Colleges) में Admission लेने के लिए इच्छुक हों, वे इसमें पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक विद्यार्थी दिनांक 10.03.2024 तक निःशुल्क आवेदन करेंगे। अर्थात् विद्यार्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
विद्यार्थी आवेदन करते समय अपनी सुविधानुसार पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णियाँ, भागलपुर, गया एवं मुंगेर जिलों में से किसी एक जिले या एक से अधिक जिले का विकल्प भर सकते हैं।
निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
How to Apply Free Coaching Bihar Board Online Com 2024
Free Teaching for Engineering(JEE)/Medical(NEET) की पूर्ण जानकारी के लिए “विज्ञप्ति डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करने के लिये Apply पर क्लिक करें।
दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए Checkbox पर क्लिक कर आवेदन के लिए आगे बढ़े।
रजिस्ट्रेशन हेतु BSEB Unique ID अथवा Roll Code एवं Roll Number को अंकित करते हुए Click here to Register बटन पर क्लिक करें।
Admission Form पर अपनी सूचनाएँ दर्ज करें।
Previewबटन पर क्लिक कर भरे हुए आकड़ों की पुनः जाँच कर ले।
जाँच के क्रम में कोई त्रुटि हो तो Edit बटन पर क्लिक कर सुधार कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क जमा करने के लिए Payment बटन पर क्लिक कर भुगतान करें|
Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the immediate Information of the Examinees and are not to be constituted be a Legal Document. All efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on resultlives.com has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.
2 thoughts on “Bihar Board Engineering (JEE) and Medical (NEET) Free Preparation Online Form 2024”
Khushi kumari
10th