Last updated on: July 4, 2025
Bihar Board 10th or 12th Dummy Registration Card Exam 2026, How to Check Dummy Registration Card Online, Direct Link for Correction Online
इन्टरमीडिएट एवं माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान, संबंधित विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि सत्र 2024-26 के लिए सूचीकृत इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थी, जिनका ऑनलाईन सूचीकरण/पंजीयन आवेदन निर्धारित अवधि में संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा भरा गया है, का डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाईट क्रमशः- इन्टरमीडिएट के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है, जो दिनांक 05.07.2025 से 25.07.2025 तक उपलब्ध रहेगा।
Also Read.
- IGNOU July 2025 Admission Form – Apply Online, Last Date & Eligibility, Direct Link, Fees, Documents Required, How to Apply Step by Step
- LNMU UG 1st Merit List 2025-29 Out, How to Download Admission Letter, 1st Cutoff List on @lnmu.ac.in
- Magadh University UG 1st Merit List 2025 -Out, Check Name in the List, How to Download, Important Documents
Bihar Board 10th or 12th Dummy Registration Card Exam 2026
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 के लिए सूचीकृत / पंजीकृत विद्यार्थी का
|
महत्वपूर्ण तिथियां Bihar Board 10th or 12th Dummy Registration Card Exam 2026
डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाईट क्रमशः- इन्टरमीडिएट के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया गया है, जो दिनांक 05.07.2025 से 25.07.2025 तक उपलब्ध रहेगा।
- Dummy Registration Card Issue Date: 05 July 2025
- Last Date Download and Corection Online: 25 July 2025
How to Downloard Bihar Board 10th or 12th Dummy Registration Card Exam 2026 through Google
- वेब बाउजर के Address Bar में इन्टरमीडिएट के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com टाईप कर Enter करेंगे :-
- वेब पेज पर मौजूद “Click Here to Download Dummy Registration Card” लिंक पर Click करेंगे।
- iii. तत्पश्चात् वेबसाईट का पेज खुलेगा, जहाँ पर विद्यार्थी अपना शिक्षण संस्थान कोड, विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि (एवं संकाय केवल इन्टरमीडिएट के लिए) प्रविष्ट कर, “Submit Button” पर Click करेंगे।
- इसके बाद विद्यार्थी का Dummy Registration Card दिखेगा जिसे कम्प्यूटर/मोबाईल में Download किया जा सकता है।
Download Bihar Board 10th or 12th Dummy Registration Card Exam 2026 through Android Mobile App
- Google Play Store पर जाएँ।
- “BSEB Information App” को Search करें तथा Download कर Install करें।
- Mobile App Open कर Home Page पर जाकर उपलब्ध लिंक इन्टरमीडिएट के लिए http://ssonline.biharboardonine.com https://secondary.biharboardonline.com पर क्लिक करें। एवं माध्यमिक के लिए
- App पर माँगे गए विवरण को भरें, तत्पश्चात Dummy Registration Card डाउनलोड करें
स्पष्ट किया जाता है कि समिति द्वारा पोर्टल (इन्टरमीडिएट के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com) पर दिनांक 05.07.2025 से अपलोड किए जा रहे डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड को शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने User ID एवं Password का उपयोग कर डाउनलोड करेंगे तथा अपने हस्ताक्षर व मुहर के साथ दो प्रतियों में संबंधित विद्यार्थी को अवलोकन हेतु उपलब्ध कराएँगे। विद्यार्थी स्वयं भी समिति की वेबसाईट (इन्टरमीडिएट के लिए http://ssonline.biharboardonine.com एवं माध्यमिक के लिए https://secondary.biharboardonline.com) से अथवा Mobile App (BSEB Information App) से डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
शिक्षण संस्थान के प्रधान प्रत्येक वैसे विद्यार्थी, जिनके समिति स्तर से निर्गत डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि नहीं पाई गई है, के डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड में मुद्रित घोषणा-पत्र को विद्यार्थी व उसके माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर तथा उसे स्वयं भी हस्ताक्षरित कर दिनांक 05.07.2025 से 25.07.2025 तक की अवधि में समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे। ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी का मूल सूचीकरण / पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे तथा तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।
Bihar Board 10th or 12th Dummy Registration Card Exam 2026
जिन विद्यार्थियों के डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के विवरण/ विवरणों में त्रुटि परिलक्षित होती है, विद्यार्थी उसका सुधार कलम से करेंगे तथा इस प्रकार से सुधार किए गए डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड की दो प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास उपलब्ध कराएँगे। इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। द्वितीय प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान के पास संधारित रहेगा।
सभी शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थी के द्वारा डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के विवरण / विवरणों में कलम से किए गये सुधार के आलोक में, संस्थान के अभिलेख से मिलानोपरांत, समिति के पोर्टल पर ऑनलाईन माध्यम से अपेक्षित संशोधन दिनांक 05.07.2025 से 25.07.2025 तक की अवधि में अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात् उन विद्यार्थियों का संशोधित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल से पुनः डाउनलोड कर उसे संबंधित विद्यार्थी को प्राप्त कराएँगे।
विद्यार्थी संशोधित डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड के विवरणों को देखकर यह आश्वस्त हो लेंगे कि त्रुटि का संशोधन हो चुका है। ऑनलाईन संशोधन के उपरांत पुनः त्रुटि पाए जाने पर इसका पुनः ऑनलाईन संशोधन कराया जाएगा, जब तक कि यह पूर्णतः त्रुटिरहित न हो जाए। जब डमी सूचीकरण / पंजीयन कार्ड पूर्णतः त्रुटिरहित हो जाए तब उसमें मुद्रित घोषणा-पत्र को शिक्षण संस्थान के प्रधान विद्यार्थी व उसके माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित कराकर तथा उसे स्वयं भी हस्ताक्षरित कर निर्धारित अवधि (दिनांक 05.07.2025 से 25.07.2025 तक) में समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करेंगे।
Bihar Board 10th or 12th Dummy Registration Card Exam 2026
ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी का मूल पंजीयन कार्ड निर्गत नहीं किया जाएगा एवं ऐसे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे तथा तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा। शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा समिति के पोर्टल पर उस डमी सूचीकरण कार्ड को समिति के पोर्टल पर किसी भी हाल में अपलोड नहीं किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी द्वारा कलम से सुधार किया गया था, बल्कि विद्यार्थी के सुधारोपरान्त पोर्टल पर शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाईन किए गए संशोधन के पश्चात् पुनः डाउनलोड किए गए संशोधित सूचीकरण/पंजीयन कार्ड में मुद्रित घोषणा पत्र को विद्यार्थी व उसके माता/पिता/अभिभावक से हस्ताक्षरित करवाकर तथा शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरोपरांत अपलोड किया जाएगा।
Bihar Board 10th or 12th Dummy Registration Card Exam 2026
Important Link | |
10th Dummy Registration Card | Active Link 05 July 2025 |
12th Dummy Registration Card | Active Link 05 July 2025 |
Dummy Registration Card Notice | Notice Download |
Official Website | Bihar Board Official Website |
Read Also.
- LNMU UG 1st Merit List 2025-29 Out, How to Download Admission Letter, 1st Cutoff List on @lnmu.ac.in
- Bihar Board Super 50 Free Preparation 2025 – Engineering and Medical Courses, Admission Process, Criteria, Direct link for Registration @coaching.biharboardonline.com
- IBPS CRP SPL-XV Specialist Officers SO Recruitment 2025 Online Form, Eligibility Criteria, Age Limit, How to Apply, Direct Link for Registration Online
- Magadh University UG 1st Merit List 2025 -Out, Check Name in the List, How to Download, Important Documents
- VKSU UG Admission 1st Merit List 2025 -Out, How to Check Name in the List, Important Documents for Admission
- Bihar Board Inter 1st Merit List 2025 – How to Check College with Admission Letter -Issue 1st Merit List Available
- Bihar Board BSEB Crossword Competition 2025 – Important Dates, Prize 1st, 2nd, and 3rd: How to Step by Step Register @b3c.biharboardonline.com
- SSC CGL 2025 Online Form – Apply Now, Eligibility, Last Date, Notification, Exam Date, Eligibility & Syllabus