Result Lives

Bihar board 09th & 10th monthly exam program october 2023

Bihar Board 09th & 10th Monthly Exam Program October 2023

Bihar Board 09th & 10th Monthly Exam Program October 2023: एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान, अध्ययनरत विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा० शि० ) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि शिक्षा विभाग के पत्रांक-527, दिनांक 02.08.2023 द्वारा राज्य के माध्यमिक / उच्च विद्यालयों के 09वीं एवं 10वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा आयोजित किए जाने का निर्णय संसूचित है। मासिक परीक्षा विद्यालय के स्तर पर संचालित होगी।




09वीं एवं 10वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए माह अक्टूबर 2023 की मासिक परीक्षा दिनांक 26.10.2023 से 28.10.2023 तक आयोजित होगी। परीक्षा का कार्यक्रम कंडिका-7 में अंकित है।

राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों का सत्त एवं व्यापक मूल्यांकन किया जाए। इस उद्देश्य से माह अक्टूबर 2023 की मासिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों का शामिल होना अनिवार्य है।

Bihar Board 09th & 10th Monthly Exam Program October 2023

मासिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 17.10.2023 से 18.10.2023 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसलिए यह आवश्यक है कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा प्राप्त कर एजेंसी प्रतिनिधि को प्राप्ति रसीद दे दिया जाए तथा प्रश्न पत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा लिया जाए।




जिला शिक्षा पदाधिकारी आपूरित गोपनीय सामग्री को दिनांक 19.10.2023 तक अपने जिलान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक कार्रवाई ससमय कराना सुनिश्चित कराएँगे। साथ ही विद्यालय के प्रधान / उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अपने स्तर से स्पष्ट निदेश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में इसकी गोपनीयता भंग न हो पाए। गोपनीय सामग्रियों के सुरक्षित संधारण की सम्पूर्ण जवाबदेही विद्यालय के प्रधान की होगी।

Bihar Board 09th & 10th Monthly Exam Program October 2023

विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दिनांक 19.10.2023 तक अचूक रूप से स्वयं अथवा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्रश्न-पत्र प्राप्त करेंगे तथा मासिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी छात्र / छात्राओं को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।




माह अक्टूबर -2023 के 09वीं एवं 10वीं की मासिक परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम निम्नवत हैः-

Program of Bihar Board 09th & 10th Monthly Exam Program October 2023

Secondary Monthly Examination (Theory), 2023

Month -October 023 (for Class 09th & 10th)

Bihar board 09th & 10th monthly exam program october 2023

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 09वीं एवं 10वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निर्देश है कि निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार माह अक्टूबर, 2023 के मासिक परीक्षा में निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे।

सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार अपने विद्यालय से मासिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम निम्नांकित प्रारूप में दिनांक 02.11.2023 तक अनिवार्य रूप से तैयार करना / कराना सुनिश्चित करेंगे।

Important Links

11th October -2023 Program Download: Exam Program Link

Official Website: Main Website

Join Telegram Channel: Join Now

Our Official Website: ResultLives.com

Bihar board 09th & 10th monthly exam program october 2023

1 thought on “Bihar Board 09th & 10th Monthly Exam Program October 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *