Bihar Board Matric Exam 2023 Time Update: विधार्थियों को प्रवेश करने हेतु समयसीमा में परिवर्तन किया गया, जाने कितने बजे प्रवेश होगा

Bihar Board Matric Exam 2023 Time Update: बिहार बोर्ड वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र / छात्रा, उनके अभिभावक, विद्यालयों के प्रधान, परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक, परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट/ दंडाधिकारी, वीक्षक, परीक्षा कार्य में संलग्न सभी संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०), जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2023 दिनांक 14 फरवरी, 2023 से प्रारंभ होकर 22 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी।




Bihar Board Matric Exam 2023 Time Update: विधार्थियों को प्रवेश करने हेतु समयसीमा में परिवर्तन किया गया, जाने कितने बजे प्रवेश होगा

सावधान

स्कैमर्स द्वारा प्रतिष्ठित कंपनियों से पार्ट टाइम job offer का फर्जी SMS/E-mail भेजा जा सकता हैं।

Safety Tips

  • असत्यपित लिंक पर क्लिक करने से बचें, चाहे वे कितने भी आकर्षण क्यों ना हों।
  • किसी अनजान व्यक्ति के साथ कोई भी निजी जानकारी साझा करन तथा आर्थीक लेन-देन करने से पहले सतर्क रहें।
  • इस नंबरों का रिपोर्ट करना एं ब्लाँक करना ना भूलें।

सतर्क रहें, जागरूक रहें, सुरक्षित रहें

साइबर काण्ड से संबंधित कोई भी शिकायत National Cyber Crime Reporting Portal के वेबसाईट https://cybercrime.gov.in/ तथा हेल्पलाईन नंबर-1930 पर दर्ज करा सकते हैं।

Bihar Board Matric Exam 2023 Time Update

विदित हो कि कदाचाररहित एवं स्वच्छ परीक्षा आयोजन के दृष्टिकोण से वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2023 की दोनों पालियों में परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट (आधा घंटा) पहले प्रवेश के लिए निर्धारित समय के आलोक में प्रथम पाली की परीक्षा के समापन तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षार्थियों के सुगम प्रवेश की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छात्रहित में द्वितीय पाली की परीक्षा अवधि एवं द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश हेतु पूर्व से निर्धारित समयावधि में परिवर्तन किया गया है।




तद्नुसार द्वितीय पाली के वैसे विषय जिनकी परीक्षा की समयावधि अपराह्न 01:45 बजे से 05:00 बजे तक है, को संशोधित करते हुए अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक किया जाता है तथा द्वितीय पाली के अन्य वैसे विषय जिनकी परीक्षा की समयावधि अपराह्न 01:45 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक है, को संशोधित करते हुए अपराह्न 02:00 बजे से 04:45 बजे तक निर्धारित किया जाता है। तद्नुसार द्वितीय पाली की परीक्षा के समय में निम्नवत् संशोधन किया जाता हैः-

द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए पूर्व निर्धारित समयावधि द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए संशोधित समयावधि
अपराह्न 01ः45 बजे से 05ः00 बजे तक अपराह्न 02ः00 बजे से 05ः15 तक
अपराह्न 01ः45 बजे से 04ः30 बजे तक अपराह्न 02ः00 बजे से 04ः45 तक




Bihar Board Matric Exam 2023 Time Update: विधार्थियों को प्रवेश करने हेतु समयसीमा में परिवर्तन किया गया

द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए उपर्युक्त संशोधन के अनुसार पुनर्निर्धारित समयावधि के आधार पर द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट (आधा घंटा) पहले तक अर्थात् अपराह्न 01:30 बजे तक प्रवेश की अनुमति होगी, जो निम्नवत् है :-

द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए निर्धारित समय की पूर्व व्यवस्था द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए संशोधित नई व्यवस्था
अपराह्न 01ः15 बजे तक अपराह्न 01ः30 बजे तक


इस तरह प्रथम पाली की परीक्षा के लिए पूर्वाह्न 09:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के प्रवेश की अनुमति होगी। किसी भी परिस्थिति में निर्धारित समय के बाद आने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

सचिव

Important Links
Download Notice New Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Go To Home Click Here


Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the immediate Information of the Examinees and do not to be constituted be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on resultlives.com has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *