Patna High Court Assistant Recruitment 2023: पटना उच्च न्यायालय में सहायक पद के लिए आवेदन शुरू
Patna High Court Assistant Recruitment 2023: पटना उच्च न्यायालय में सहायक पद के लिए आवेदन शुरू: पटना उच्च न्यायालय में सहायक (ग्रुप-बी पोस्ट) के 550 (पांच सौ पचास) रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा हैं। जिसके लिए जनवरी महिने में एक शोर्ट नोटिस जारी किया गया था, इस पद की भर्ती के लिए आज 06 फरवरी 2023 से आनलाईन आवेदन लिया जा रहा है। कुल 550 पदों पर भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन मांगा गया हैं जो कि 07 मार्च तक आनलाईन आवेदन लिए जाएंगे। इस पद के लिए उम्मीदवारों को स्नातक (Graduation) उतीर्ण होने चाहिए।
योग्य अभ्यर्थी आज दिनांक 06 फरवरी 2023 से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सातवें पी.आर.सी के वेतन मैट्रिक्स के लेवल 7 (44900/- से 142400/-) प्रति महिने दिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ Patna High Court Assistant Recruitment 2023
आनलाईन आवेदन करने की तिथिः 06 फरवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथिः 07 मार्च 2023
आनलाइन पैमेंट करने की तिथिः 07 मार्च 2023
प्रवेश-पत्र जारी करने की तिथिः जल्द ही जारी किए जाएंगे
परीक्ष की तिथिः शीघ्र ही जारी किए जाएंगे
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के तौर पर General, EWS, BC एवं EBC जाती के उम्मीदवोरों से मात्र 1000/- रू एवं SC/ST एवं PH उम्मीदवारों से 500/- रू मात्र मांगा गया हैं। योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आनलाईन आवेदन करें।
उम्र सीमा
कोई भी फार्म को भरने के लिए उम्र सीमा बहुत ही मान्य रखता हैं, जो आईए जानते हैं, कि इस फार्म को भरने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा क्या होनी चाहिए।
न्युनतम उम्रः 18 वर्ष
अधिकतम उम्रः 37 वर्ष
अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक नोटिफिकेश देखें।
शैक्षणक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक (Graduation) उतीर्ण होने चाहिए।
उम्मीदवारों के पास कम-से-कम छः महीने का कम्प्युटर कोर्स का सर्टिफिकेट होने चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए आप अधिसुचना पढ़े।
कुल पदः 550
पद का नामः सहायक
आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट खोलने होंगे।
तत्पश्चात आपको नीचे कि ओर आने हैं।
निचे आपको Assistant के लिए आनलाइन आवेदन करने का लिंक मिलेगा।
इस लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद एक और नया पेज खुलेगा।
यहाँ आपको दो अप्शन मिलेगा पहला विज्ञापन डाउनलोड करने का एवं दूसरा अप्लाई आनलाईन का आपको अप्लाई आनलाईन पर क्लिक करने हैं।
उसके बाद आवेदन आपको आवेदन कर देने हैं।
आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online: Click Here
Download Notification: Click Here
Official Website: Click Here
Join Telegram Channel: Click Here