Bihar Board Matric Final Admit Card 2025, Download Hall Ticket, Official Notification, How to Login for Admit Card, Direct Link for Download

Bihar Board Matric Final Admit Card 2025, Download Hall Ticket, Official Notification, How to Login for Admit Card, Direct Link for Download

Bihar Board Matric Final Admit Card 2025: राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा (दिनांक 21.01.2025 से 23.01.2025 तक) एवं सैद्धान्तिक परीक्षा (दिनांक 17.02.2025 से 25.02.2025 तक) में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र (Admit Card) समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 08.01.2025 से अपलोड रहेगा।

Read Also.

माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से लॉग-इन करने के उपरांत दिनांक 08.01.2025 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ हस्तगत् कराना सुनिश्चित करेंगे

ताकि विद्यालयों में आयोजित होने वाली इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा (दिनांक 21.01.2025 से 23.01.2025 तक) एवं परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली सैद्धान्तिक परीक्षा (दिनांक 17.02.2025 से 25.02.2025 तक) के आयोजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। डाउनलोड एवं वितरित किये गए प्रवेश पत्र के आधार पर एक समेकित विवरणी पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे

Bihar Board Matric Final Admit Card 2025, Download Hall Ticket

विद्यालय प्रधान पूर्णतः आश्वस्त हो लेंगे कि विद्यालय के सभी अर्हक परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उन्हें प्राप्त करा दिया गया है और किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त कराना अब शेष नहीं रह गया है ताकि किसी भी परीक्षार्थी को इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

  1. यह प्रवेश पत्र उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण वैध परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा / विद्यार्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान को सूचित किया जाता है कि जो विद्यार्थी विद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up)/अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित हैं,
  2. उनका प्रवेश पत्र (Admit Card) किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए यदि किसी विद्यालय के प्रधान द्वारा किसी भी गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र / छात्रा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाता है, तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित विद्यालय के प्रधान जिम्मेवार होंगे।
  3. माध्यमिक स्तर के मान्यात प्राप्त विद्यालयों के प्रधान को सूचित किया जाता है कि जिन विद्यालयों के द्वारा उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा का परीक्षाफल समिति में जमा नहीं किया गया है, उन विद्यालयों के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा का परीक्षाफल समिति में प्राप्त हो जाने के पश्चात् उनका प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा।

See Also.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावक को सूचित किया जाता है कि वे अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क कर अपना प्रवेश पत्र (प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा इंटरनल एसेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 21.01.2025 से 23.01.2025 तक एवं सैद्धान्तिक परीक्षा दिनांक 17.02.2025 से 25.02.2025 तक की अवधि में अपने प्रवेश पत्र के अनुसार सम्मिलित होंगे।

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु विद्यालय प्रधान के माध्यम से ऑनलाईन भरे गये पंजीयन / परीक्षा आवेदन एवं सभी परीक्षार्थियों का डमी प्रवेश पत्र जारी करने के बाद छात्रहित को ध्यान में रखते हुए परिलक्षित त्रुटियों का ऑनलाईन संशोधन हेतु समिति द्वारा विभिन्न विज्ञप्तियों के माध्यम से कई बार अवसर प्रदान किया गया था। तद्‌नुसार ही समिति द्वारा सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है।

सभी परीक्षार्थियों के निर्गत प्रवेश पत्र के अनुसार ही इन्टरनल एसेसमेन्ट / प्रायोगिक परीक्षा एवं सैद्धान्तिक परीक्षा का संचालन एवं उनमें छात्रों का सम्मिलित किया जाएगा। किसी भी विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के निर्गत प्रवेश पत्र से भिन्न विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी और ना ही प्रवेश पत्र में किसी प्रकार का संशोधन किया जाएगा अथवा किसी संशोधित बिन्दु की स्वीकृति दी जाएगी।

Bihar Police BPSSC Steno ASI Recruitment Online Form 2024, Eligibility Criteria, Selection Process, How to Apply with Direct Link for Registration

यदि विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक द्वारा किसी परीक्षार्थियों के निर्गत प्रवेश पत्र में संशोधन किया जाता है अथवा संशोधित बिन्दु की स्वीकृति दी जाती है तथा प्रवेश पत्र से भिन्न विषयों की परीक्षा ली जाती है, तो वैसे विद्यालय प्रधान / परीक्षा केन्द्राधीक्षक के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करते हुए निलंबन हेतु सक्षम प्राधिकार से अनुशंसा की जाएगी।

Important Link

Download Admit Card Click Here
Official Notification Click Here
Main Website Click Here
Go To Home ResultLives.Com
Join Telegram Channel Join Now

दिव्यांगजन अभ्यार्थियों को लेखक (Writer) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से की जाने वाली कार्रवाई:-

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक- F.No 34- 02/2015-DD III, दिनांक-29-08-2018 एवं पत्रांक F.No29-06/2019-DD III दिनांक-10-08-2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में वैसे परीक्षार्थियों को जो स्वयं से लिखने में असमर्थ हैं, उनके अनुरोध के आधार पर श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया जा सकेगा।

इसके अतिरिक्त यह भी प्रावधान है कि दिव्यांग अभ्यर्थीगण अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं। श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।

ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर- 0612-2232074 पर सम्पर्क किया जा सकता है अथवा E-mail ID: [email protected] पर सूचित कर किसी समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

Read Also…

Ranjan Sharma

Ranjan Sharma

I am Ranjan Sharma, I have completed master's degree. I am the owner of this website as well as the writer of this website. I have 08 years of experience in writing articles on the website. Information related to government jobs, admit card, results, admission and other information is given on this website from time to time.

More Details

Faqs of Bihar Board Matric Final Admit Card 2025

आज दिनांक ०८ जनवरी २०२५ को १०वीं परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। आ सभी विधार्थी अपने सं‍बंधित कालेज से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इंटरनल एसेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 21.01.2025 से 23.01.2025 तक एवं सैद्धान्तिक परीक्षा दिनांक 17.02.2025 से 25.02.2025 तक की अवधि में अपने प्रवेश पत्र के अनुसार सम्मिलित होंगे।

5 thoughts on “Bihar Board Matric Final Admit Card 2025, Download Hall Ticket, Official Notification, How to Login for Admit Card, Direct Link for Download”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *