Bihar Board ITI Language Exam Admit Card 2024
Bihar Board ITI Language Exam Admit Card 2024: एतद् द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा, 2024 में विषय हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू में से किन्हीं दो विषयों में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा आवेदन एवं शुल्क जमा कर चुके सभी अभ्यर्थी, उनके अभिभावक एवं सभी संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को सूचित किया जाता है कि औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा, 2024 की परीक्षा दिनांक 02.05.2024 को दो पाली में एवं दिनांक 03.05.2024 को एक पाली में बिहार राज्य के प्रमण्डलीय जिला मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
उक्त परीक्षा का मूल प्रवेश-पत्र समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 20.04.2024 से उपलब्ध रहेगा। संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग कर दिनांक 20.04.2024 से सभी परीक्षार्थियों का मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर संबंधित परीक्षार्थियों को उपलब्ध क्राना सुनिश्चित करेंगे।
ऑनलाईन माध्यम से आवेदन पत्र भरने के क्रम में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है, वैसे अभ्यर्थियों एवं संस्थानों की सूची समिति की वेबसाईट पर उपलब्ध है। संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को निदेश दिया जाता है कि वैसे अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क दिनांक 20.04.2024 से 30.04.2024 तक Online माध्यम से निश्चित रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे। जिन अभ्यर्थियों का निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा नहीं होगा, उनका परीक्षाफल स्थगित कर दिया जाएगा तथा इसकी सारी जवाबदेही सम्बन्धित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
Bihar School Examination Board, Patna | |
Post Update | 20 April 2024 |
Title of the Post | Bihar Board ITI Language Exam Admit Card 2024 |
Advt. No. | P.R. 07/2024 |
Course Name | Language Examination Form (Hindi Or English) |
Apply Online Form | 05 January 2024 |
Online Apply Last Date | 25 January 2024 |
Official Website | Main Website |
Join Telegram Channel | Join Now |
Go to Home | ResultLives.Com |
महत्वपूर्ण तिथियां Bihar Board ITI Language Exam Admit Card 2024
- परीक्षा फार्म भरने की तिथिः 05 जनवरी 2023
- परीक्षा आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथिः 25 जनवरी 2024
- परीक्षा की तिथिः- 02 एवं 03 मई 2024
परीक्षा कार्यक्रम
परीक्षा की तिथि | परीक्षा का समय | विषय/विषय कोड | परीक्षा की अवधि |
02.05.2024 | प्रथम पाली (09:30A.M.-12:45 P.M. तक) (Cool off Time = 09:30 AM to 09:45 AM) | हिन्दी (106) | 03 घंटा 15 मिनट |
द्वितीय पाली (02:00P.M.-05:15 P.M. तक) (Cool off Time = 02:00 PM to 02:15 PM) | अंग्रेजी (105) | 03 घंटा 15 मिनट | |
03.05.2024 | प्रथम पाली (09:30A.M.-12:45 P.M. तक) (Cool off Time = 09:30 AM to 09:45 AM) | उर्दू (107) | 03 घंटा 15 मिनट |
परीक्षा शुल्क (Examination Fee)
- सामान्य श्रेणी (UR)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), पिछड़ा वर्ग (BC) के छात्र-छात्राओं के लिए शुल्कः रु 1404/-
- अनुसुचित जाति (SC)/अनुसुचित जनजाति (ST) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए शुल्कः रु 1134/-
Payment Mode: Pay the application fee through Debit Card, Credit Card, Net Banking, or RTGS/NEFT fee mode.
परीक्षा में सम्मिलित परीक्षणार्थियों की योग्यता (Bihar Board ITI Language Exam Admit Card 2024)
कक्षा 10वीं उतीर्ण हों। भारत सरकार (NCVT) एवं बिहार सरकार (SCVT) से मान्यता प्राप्त बिहार राज्य के अन्तर्गत औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान से उतीर्ण अथवा प्रथम वर्ष उतीर्ण एवं द्वितीय वर्ष अध्ययनरत अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
Bihar Board ITI Language Exam Online Form 2024
- संबंधित संस्थान के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonlin.com से परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड कर सभी अभ्यर्थीयों को उपलब्ध करायेंगे।
- अभ्यर्थीयों द्वारा भरें गये परीक्षा आवेदन पत्र को प्राप्त कर अभ्यर्थीयो द्वारा अंकित की गयी विवरणी को संस्थान को अभिलेख से जांच करने के पश्चात संबंधित संस्थान के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड के माध्यम से Login कर दिनांक 05 जनवरी 2023 से 25 जनवरी 2024 तक शुद्ध-शुद्ध परीक्षा आवेदन पत्र भरना एवं परीक्षा शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
- आनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी को फोटो (4.5cm X 3.5cm) एवं हस्ताक्षर स्कैन कर औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य द्वारा समिति के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
- किसी भी परिस्थिती में आनलाईन माध्यम के अलावा किसी अन्य माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया
-
- Step-1 Click On:= http://secondary.biharboardonline.com
- Step-2 Click On:= Industrial Training higher Secondary Level Language (Hindi & English) Examination 2024 District Name, Institute Name & Code
- Step-3 Click On:= User Id & Password
- Step-4 Click On:= Login
- Step-5 Click On:= Online Application Form Fill up
- Step-6 Click On: Submit the Application Form
- Step-7 Click On: Payment Gateway.
Bihar Board ITI Language Exam Admit Card 2024
Important Link |
|
Download Admit Card | Click Here |
Exam Programe & Admit Card Notice | Click Here |
Online Application Form | Apply Link |
Exam Form Download | Download Form |
Download for Language Exam | Notification Download |
Official Website | Main Website |
Join Telegram Channel | Join Now |
उक्त परीक्षा दो विषय (हिन्दी एवं अंग्रेजी) को होगी तथा दो पाली में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में हिन्दी विषय (100 अंक) एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय (100 अंक) की परीक्षा होगी। दोनों विषयों (हिन्दी एवं अंग्रेजी) में 50 अंक के वस्तुनिष्ठप्रश्न एवं 50 अंक के विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं विषयनिष्ठ (Subjective) प्रश्न उत्तरपुस्तिका पर ली जाएगी। अभ्यर्थियों को उत्तीर्णता हेतु दोनों विषयों में अलग-अलग 30-30 अंक प्राप्त किया जाना आवश्यक है।
उक्त परीक्षा में इन्टरमिडिएट स्तर के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जाऐंगे।
इस परीक्षा में संबंधित हल्प लाइन नंबर- 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा ई-मेल आई0डी0 [email protected] पर सुचित कर परीक्षा आवेदन भरने से संबंधित समस्या का निराकरण किया जा सकता हैं।
Disclaimer: The Examination Results / Marks published on this Website are only for the immediate Information of the Examinees and are not to be constituted be a Legal Document. All efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept into the Examination Results / Marks being published on this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website. All data (counting all Notes) on resultlives.com has been incorporated from the particular authority sites, Daily paper, and other dependable sources.